लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में हाजी अली दरगाह का दौरा किया था, भगवा चादर भी चढ़ाई थी और यहां तक कि वहां आरती भी की थी। जांच के दौरान हमने पाया कि दावा गलत है। यह वीडियो हालिया नहीं है और हाजी अली दरगाह का नहीं बल्कि मलंगगढ़ का है।

क्या है दावा?

X यूजर Professor (Dr) K K Pandey ने वायरल वीडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है।

इस पोस्ट ला आर्काइव वर्जन देखे।

अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड किया, जिससे हमें कई कीफ्रेम मिल गए। कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च में डाला, जिससे हमें द इंडियन एक्सप्रेस का एक्स पोस्ट मिला।

पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि वह मुंबई में हाजी अली दरगाह नहीं बल्कि ‘आरती’ करने के लिए मलंगगढ़ गए थे।

हमें इस बारे में एक खबर भी मिली। इसके अलावा हमें पूर्व कॉर्पोरेटर महेश पाटिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आरती का वीडियो भी मिला।

पाटिल, सीएम एकनाथ शिंदे के साथ आरती करते दिख रहे हैं। हमें सीएम एकनाथ शिंदे के मलंगगढ़ में आरती करने के बारे में कई वीडियो स्टोरीज भी मिलीं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस साल की शुरुआत में मलंगगढ़ का मुद्दा उठाया था, जिसे हिंदुओं का एक वर्ग मंदिर होने का दावा करता है, और इसे “मुक्त” करने की कसम खाई थी। शिंदे की टिप्पणी ने दशकों पुराने मुद्दे पर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

News
Screengrab/Indian Today

मलंगगढ़, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में स्थित है। पड़ताल के अगले चरण में हम शिवसेना प्रवक्ता किरण पावस्कर से जुड़े, जिन्होंने बताया कि वीडियो मलंगगढ़ का है, जहां सीएम एकनाथ शिंदे ने आरती की थी।

निष्कर्ष: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मलंगगढ़ में आरती करने का पुराना वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि यह मुंबई की हाजी अली दरगाह का है। वायरल दावा झूठा है।