अंकिता देशकर

लाइटहाउस जर्नलिज्म को हाल ही में मुंबई के मीरा रोड पर हुई सांप्रदायिक घटनाओं के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने मुंबई के मीरा रोड पर सांप्रदायिक घटना को अंजाम दिया था, उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। जांच करने पर पता चला कि वायरल वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि हैदराबाद का है।

क्या वायरल हो रहा है?

ट्विटर यूजर Lokesh Yadav ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया.

अन्य यूजर्स भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

कैसे हुई पड़ताल?

हमने InVid टूल पर वीडियो अपलोड कर पड़ताल शुरू की। InVid टूल से वीडियो के कीफ़्रेम मिले। फिर हमने एक-एक करके सभी कीफ्रेम्स पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें फेसबुक पर बीएच न्यूज द्वारा 26 अगस्त, 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो हैदराबाद का है।

हमें यूनुस लसानिया द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया वीडियो भी मिला।

वीडियो के साथ लेख का लिंक भी शेयर किया गया था।

Siasat Daily
स्क्रीनशॉट

सियासत डॉट कॉम की न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना हैदराबाद में राजा सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद पुलिस कार्रवाई की है।

फिर हमने हैदराबाद के पत्रकार राहुल देवुलापल्ली से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि वीडियो पुराना था और हैदराबाद का था, मुंबई का नहीं है। उन्होंने घटना के बारे में एक लेख भी साझा किया।

निष्कर्ष: पुलिस कार्रवाई का वायरल वीडियो मीरा रोड, मुंबई का नहीं है, बल्कि हैदराबाद का है। वीडियो 2022 का है, जब राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद पुलिस ने युवाओं को घरों से गिरफ्तार कर लिया था।