लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा एक वीडियो मिला। वीडियो में एक शख्स हेलीकॉप्टर से लटका हुआ दिख रहा था। दावा किया गया था कि यह वीडियो भारत के बिहार का है। हालाँकि जांच के दौरान हमने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि केन्या का था।

क्या है दावा?

फेसबुक यूजर अनुज यादव ने भ्रामक दावे के साथ यह वीडियो अपनी प्रोफाइल पर साझा किया था।

अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावों के साथ यही वीडियो साझा कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वायरल वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

हमें एक समाचार रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट थे।

इस साल अप्रैल में प्रकाशित समाचार रिपोर्ट में कहा गया था: ‘लिफ्ट न मिलने पर हवा में लटके एक शख्स ने, केन्या में एक शादी में उड़ान भर रहे एक हेलीकॉप्टर के लैंडिंग गियर (उतरने के पहियों) से चिपक कर भीड़ में दहशत फैला दी। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल को हुई थी, जब केन्या के रापोगी (Rapogi) गांव से एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।’

‘द टेलीग्राफ’ (The Telegraph) ने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान स्टीफन ओधियाम्बो औमा (Stephen Odhiambo Ouma, 28 वर्ष) के रूप में हुई थी। उसने पहले हेलीकॉप्टर में सवार लोगों से पैसे और सवारी के लिए पूछा था लेकिन उसकी बात को नहीं माना गया था।

वेबसाइट पर लेख में यह वीडियो भी एम्बेड (जोड़ा) किया गया था।

हमें ‘स्पॉट ऑन न्यूज’ (spot on news) के यूट्यूब पेज पर भी इस घटना के बारे में वीडियो स्टोरी मिली। यह वीडियो 6 महीने पहले अपलोड किया गया था।

हमने पाया कि कई वेबसाइटों पर इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।

हमें फेसबुक पर भी वायरल वीडियो की तस्वीरें मिलीं।

निष्कर्ष: हेलीकॉप्टर से लटके एक शख्स का केन्या का पुराना वीडियो बिहार का हालिया वीडियो बताकर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा भ्रामक है।