लाइटहाउस जर्नलिज्म को 14 सितंबर, 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से शेयर होते हुए मिला।
वायरल वीडियो में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह, भारतीय सांसद अनुराग ठाकुर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करने वाले यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो हाल ही में हुए 2025 एशिया कप के दौरान शूट किया गया था।
जांच के दौरान, हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह वायरल वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी का एक पुराना वीडियो है और पहलगाम हमले से पहले का है।
क्या है दावा?
X यूजर ‘Mr, CooL’ ने अपने प्रोफाइल पर इस वीडियो को एक भ्रामक दावे के साथ शेयर किया।

अन्य यूजर्स भी इसी तरह के दावे के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।



जांच पड़ताल:
हमने वीडियो से प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करके जांच शुरू की।
इस प्रक्रिया में हमें 11 मार्च को पिंकविला के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला।

इसका कैप्शन था: “एक दुर्लभ पल! जय शाह और शाहिद अफरीदी हल्के-फुल्के अंदाज में क्रिकेट के एक पल को साझा कर रहे हैं, और फैंस इस बारे में बात करना बंद नहीं कर पा रहे हैं।”
हमें यह वीडियो 27 फरवरी को जीएमटी न्यूज 2 के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया हुआ मिला।

इसी तरह, हमें यह वीडियो 26 फरवरी को क्रिकेट लवर्स के फेसबुक पेज पर भी मिला।
इन पोस्टों से लाइटहाउस जर्नलिज्म ने यह निष्कर्ष निकाला कि यह वीडियो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का है न कि हाल ही में हुए एशिया कप मैच का।
इसके अलावा, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला 22 अप्रैल, 2025 को हुआ था। जबकि यह वीडियो उससे पहले का है।
निष्कर्ष: आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, भारतीय सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को एक साथ दिखाने वाला यह पुराना वीडियो भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का बताकर शेयर किया गया। वायरल वीडियो पुराना है, न कि हाल का। दावा भ्रामक है।