Instagram Reels Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। इंस्टाग्राम के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर अब 15 मिनट से कम टाइम का कोई भी वीडियो Reels में बदल आएगा। कंपनी पिछले कुछ समय से इस नए बदलाव का परीक्षण कर रही थी। आने वाले हफ्तों में यूजर्स इस बदलाव को एक्सपीरियंस कर पाएंगे। कंपनी के ब्लॉग से पता चलता है कि नजदीकी भविष्य में इंस्टाग्राम का पूरा फोकस रील्स पर ही रहने वाला है।

क्या है बदलाव की वजह?

ब्लॉग के अनुसार, इंस्टाग्राम का कहना है कि नया बदलाव यूजर्स को इमर्सिव और फुल स्क्रीन का एक्सपीरियंस देने के लिए किया गया है। कंपनी का प्लान है कि ऐप पर सभी वीडियो एक ही सेक्शन में दिखें यही वजह है कि कंपनी यूजर्स के प्रोफाइल पर वीडियो और रील टैब को एकीकृत कर रही है। हालांकि, ब्लॉग बताता है कि इस बदलाव के प्रभावी होने से पहले पोस्ट किए गए वीडियो वीडियो के रूप में बने रहेंगे और रील में नहीं बदलेंगे।

बदलाव का यूजर्स पर क्या असर होगा?

इंस्टाग्राम ब्लॉग की मानें तो नया बदलवा प्राइवेट अकाउंट और पब्लिक अकाउंट को अलग-अलग तरह से प्रभावित करेगा। अगर किसी पब्लिक अकाउंट से कोई वीडियो पोस्ट किया जाता है तो इंस्टाग्राम का कोई भी यूजर अपनी रील बनाने के लिए वीडियो के मूल ऑडियो का उपयोग कर सकता है। यह वर्तमान में उन रील्स पर लागू होता है जो 90 सेकंड से छोटे होते हैं। वहीं प्राइवेट अकाउंट के रील्स सिर्फ उनके फॉलोवर्स ही देख पाएंगे।

पब्लिक अकाउंट के रील्स के साथ कोई भी यूजर अपने रील्स का रीमिक्स बना सकता है। हालांकि प्राइवेट अकाउंट होल्डर्स दूसरे यूजर्स को रील्स रीमिक्स करने से रोक सकते हैं। यह परिवर्तन कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है क्योंकि यूजर्स अब होरिजेंटल वीडियो पोस्ट नहीं कर पाएंगे।

कुछ अन्य बदलाव

इस बदलाव के अलावा इंस्टाग्राम रील्स बनाने और शेयर करने के भी नए फीचर जोड़े जा सकता है। ब्लॉग के मुताबिक, जल्दी ही यूजर्स एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे का यूज करके भी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा इंस्टाग्राम पेमेंट का भी ऑप्शन लेकर आने वाला है। यूजर्स अपने टाइम लाइन पर दिख रहे किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक कर शॉपिंग कर सकेंगे।