बूम: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम से एक फेक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें आतिशी ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के साथ जेल में यौन शोषण का दावा किया है. यूजर्स इसे वास्तविक पोस्ट समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल पोस्ट में आतिशी के नाम वाले एक पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट है.

क्या है दावा?

वायरल स्क्रीनशॉट में आतिशी और आप नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर है, जिसके साथ कैप्शन में गया लिखा है, ‘तिहाड़ जेल में केजरीवाल पर हुए अत्याचार और यौन शोषण का जवाब दिल्ली की जनता बीजेपी को हरा कर देगी’.

फेसबुक पर एक यूजर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई का यौन शोषण भी हुआ है इसकी तो मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.’

एक अन्य यूजर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘लेटेस्ट न्यूज है कि केजरीवाल का जेल में यौन शोषण हुआ था’.

जांच पड़ताल:

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम से वायरल X पोस्ट उनके नाम वाले एक पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट है.

वायरल पोस्ट आतिशी नाम के एक पैरोडी अकाउंट की है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए आतिशी नाम वाले इस X अकाउंट को खोजा तो पाया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है. हमें X पर ‘Dr. Atishi || AAP || CM, Delhi 2024 || Parody ||’ नाम वाला यह X अकाउंट मिला. अकाउंट के बायो में बताया गया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है, नाम में भी पैरोडी शामिल है.

इसी अकाउंट से 12 नवंबर 2024 को यह पोस्ट किया गया था, जिसे सोशल मीडिया यूजर आतिशी के वास्तविक एक्स अकाउंट से किया गया पोस्ट समझकर शेयर कर रहे हैं.

इसके बाद हमने वायरल X पोस्ट में इस्तेमाल की गई आतिशी और संजय सिंह की तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कुछ न्यूज आर्टिकल (Prokerala और Punjab News Express) में यह तस्वीर मिली, जिसके लिए न्यूज एजेंसी आईएएनएस को क्रेडिट दिया गया था.

आईएएनएस के एक्स हैंडल पर 6 फरवरी 2023 को यह तस्वीर शेयर की गई थी.

आईएएनएस के कैप्शन में बताया गया कि यह दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव 2024 में हो रही देरी के मामले पर 6 फरवरी 2023 को की गई आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की तस्वीर है.

निष्कर्ष: बूम ने पाया कि आतिशी के नाम वाले X पोस्ट का स्क्रीनशॉट उनके वास्तविक अकाउंट का नहीं है. यह आतिशी नाम वाले एक पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट है.

(यह फैक्ट-चेक मूल रूप से बूम द्वारा किया गया है। यहां इसे शक्ति कलेक्टिव के सदस्य के रूप में पेश किया जा रहा है।)

https://hindi.boomlive.in/fact-check/delhi-cm-atishi-fake-x-post-on-arvind-kejriwal-fact-check-27008