सुप्रीम कोर्ट में 15 फरवरी को दूसरे दिन शिवसेना के दोनों गुटों के बीच तकरार पर सुनवाई जारी रही। बता दें, उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच तकरार पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संवैधानिक पीठ सुनवाई कर रही है। इसकी अगुवाई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) कर रहे हैं। 

अचानक बढ़ी सिक्योरिटी और…

बुधवार को कोर्ट में गहमागहमी चल रही थी। अचानक सुप्रीम कोर्ट के गलियारे में सिक्योरिटी बढ़ गई। जगह-जगह सुरक्षाकर्मी खड़े हो गए। लोग कुछ समझ पाते, इसी बीच CJI चंद्रचूङ गलियारे से निकलकर मुख्य अहाते के चबूतरे पर आ गए। सीजेआई के साथ सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल संजीव कालगांवकर भी थे।

कर्मचारियों से पूछीं उनकी दिक्कतें

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ पहले सुप्रीम कोर्ट के तमाम दफ्तरों में गए और वहां कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का जायजा लिया। फिर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के दफ्तर में गए और वहां पदाधिकारियों से उनकी दिक्कतों की जानकारी ली। एससीबीए के पदाधिकारियों ने बताया कि वहां जगह कम है, इसलिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

वकीलों से भी मिले CJI 

इसके बाद चीफ जस्टिस वकीलों के पास पहुंचे और उनसे भी हाल-चाल और दिक्कतों की जानकारी ली। फिर कोर्ट नंबर 5 के पास भी गए। आपको बता दें कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जबसे सीजेआई का पदभार संभाला है, अक्सर इसी तरह कोर्ट परिसर का दौरा करते रहते हैं और कर्मचारियों से समस्याएं और फ़ीडबैक लेते रहते हैं।

पिछले दिनों भी सुप्रीम कोर्ट के गलियारे से जब वे निकल रहे थे तो उनकी तीन नौजवान वकीलों से मुलाकात हो गई थी। इस दौरान सीजेआई ने उनको रोक सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई नई सुविधाओं का फीडबैक लिया था और वकीलों को प्रोत्साहित भी किया था।