अंकिता देशकर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक रोबोट और एक इंसान के बीच टेबल टेनिस का मैच खेला जा रहा है। हमनें अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को CGI (कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजरी) का उपयोग करके डिजिटली तैयार किया गया है। वायरल दावा भ्रामक है।
क्या हो रहा है वायरल?
ट्विटर यूजर Anjana ने वायरल वीडियो अपनी प्रोफ़ाइल पर साझा किया है। देखें ट्वीट…
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन भी देखें।

तमाम अन्य यूजर्स भी यही पोस्ट शेयर कर रहे हैं…
जांच पड़ताल:
हमने InVid टूल में वीडियो अपलोड करके अपनी जांच शुरू की। कीफ़्रेम से कुछ खास पता नहीं चला, इसलिए हमने Google कीवर्ड खोज की ओर रुख किया। हमने कीवर्ड का उपयोग करते हुए सर्च किया, ‘Robot plays table tennis with a human player’, लेकिन इससे भी कुछ खास रिजल्ट नहीं मिला। इसलिए हमने फिर यूट्यूब पर अपलोड किए गए टेबल टेनिस वीडियोज की खोज की।
गूगल पर ‘टेबल टेनिस वीडियो’ टाइप करने पर दूसरे पेज पर, वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था, ‘2023 का सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस शॉट’।
ये वीडियो वायरल वीडियो जैसा ही था। वीडियो ‘टेबल टेनिस डेली’ द्वारा अपलोड किया गया था और इसे 3.3 मिलियन बार देखा गया था। वीडियो 3 महीने पहले अपलोड किया गया था। फिर हमनें मैच के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए कीफ्रेम का उपयोग करके ऑरिजिनल वीडियो खोजा।
इसके जरिये हमें एक ट्वीट भी मिला।
वीडियो वही था और इसका श्रेय Český Stolní Tenis को दिया गया था। फिर हमनें इस नाम को खोजा और हमें इसी नाम से सोशल मीडिया हैंडल मिले। वायरल वीडियो हमें उसी फेसबुक प्रोफाइल पर मिला।
हमें यह वीडियो इसी नाम के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर भी मिला।
हमने रील के कैप्शन का अनुवाद किया, जिसमें कहा गया था: चेक गणराज्य और स्लोवाकिया के बीच क्वालीफाइंग मैच से एक अविश्वसनीय दृश्य! वांग यांग ने इस मैच में बेहद अविश्वसनीय तरीके से जीत हासिल की’। #ceskystolnitenis
निष्कर्ष: टेबल टेनिस के मुकाबले में एक रोबोट द्वारा एक इंसान को हराने का वीडियो सीजीआई (कंप्यूटर जेनरेटेड इमेजरी) का उपयोग करके बनाया गया है। वायरल दावा झूठा है। (सोर्स- लाइटहाउस जर्नलिज्म)