लाइटहाउस जर्नलिज्म को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया जा रहा एक वीडियो मिला, जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी अपनी हार स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स ने वीडियो के साथ दावा किया कि बीजेपी नेता ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, अब उनके प्रतिद्वंद्वी कन्हैया कुमार की जीत पक्की है। पड़ताल के दौरान हमें मनोज तिवारी का वीडियो एडिटेड मिला।
क्या है दावा?
X यूजर Bittu Sharma ने वायरल वीडियो अपने प्रोफ़ाइल पर साझा किया।
इस पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहाँ देखें।
अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
जांच पड़ताल:
हमने अपनी जांच वीडियो में वॉटरमार्क की पड़ताल से शुरू की। हमने ‘जिस्ट’ शब्द पर यूट्यूब पर खोज की, जिसका उल्लेख स्क्रीन के दाहिने कोने पर किया गया था।
वीडियो दो भागों में अपलोड किया गया था.
एडिटेड वीडियो इस साक्षात्कार के पहले भाग से है।
वीडियो में करीब 34:08 मिनट पर वायरल वीडियो के क्लिप देखे जा सकते हैं।
वीडियो के इस हिस्से में वह साल 2009 की बात कर रहे थे, जब एसपी नेता अमर सिंह ने उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहा था। तब वह गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। उस समय वह उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने वीडियो में यह भी उल्लेख किया है कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य थे और वह योगी आदित्यनाथ के समर्थक थे। उन्होंने आगे बताया कि चुनाव के बीच वह गोरखपुर छोड़कर मुंबई भाग गये थे।
आगे वह वायरल वीडियो में कहते हैं, ‘मुझे अपनी हार का साफ एहसास हो रहा था, लेकिन मैं इस बात से दुखी था कि मैं हार गया क्योंकि मैं कई बार जीत रहा था।’
वह आगे कहते हैं कि उन्हें अब भी इस बात की खुशी है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ की जीत हिंदू संस्कृति के लिए जरूरी थी।
निष्कर्ष: मनोज तिवारी का अपनी हार स्वीकार करने वाला वीडियो एडिटेड है। वह 2009 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार के बारे में बात कर रहे थे जब उन्होंने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा था।