हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट में पड़ने वाले अकोड़ा गांव में चार लोग चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं। इनमें एक किसान, एक पूर्व सैनिक, एक टैक्सी चालक (सभी हिंदू समुदाय से) और एक मुस्लिम किसान शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही यहां से 120 किलोमीटर दूर गोहाना में आयोजित चुनावी रैली में ‘वोट जिहाद’ वाले बयान का जिक्र किया था।

लेकिन ‘बंटवारा’ करने वाले चुनाव प्रचार के बीच यहां सभी लोग आपस में मोहब्बत के साथ रहते हैं। हालांकि इन सभी का राजनीतिक नजरिया अलग-अलग है और उनके पास इसकी वजह भी है।

Congress Rao Dan Singh: राव दान सिंह की जीत का दावा

जाट समुदाय से संबंध रखने वाले और खेती किसानी करने वाले तेजपाल कहते हैं कि लोग बदलाव चाहते हैं। वह दावा करते हैं कि यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार राव दान सिंह यहां के मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार धर्मबीर चौधरी को टक्कर दे रहे हैं। तेजपाल यह दावा तब भी करते हैं जब इस संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली तोशाम सीट से विधायक किरण चौधरी के समर्थक राव दान सिंह का पूरे मन से समर्थन नहीं कर रहे हैं। किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को इस बार कांग्रेस ने यहां से टिकट नहीं दिया है।

चुनावी चर्चा में शामिल टैक्सी चलाने वाले पंडित बुधराम कहते हैं कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि कांग्रेस के उम्मीदवार को यहां से जीत मिलेगी। पंडित बुधराम की गाड़ियों को राव दान सिंह के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के लिए किराए पर लिया हुआ है। किसान सादिक़ खान भी पंडित बुधराम की हां में हां मिलाते हैं।

bhupinder singh hooda
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। (Source-FB)

इन लोगों की राय के विपरीत पूर्व सैनिक और जाट समुदाय से आने वाले धर्मबीर बीजेपी का खुलकर समर्थन करते हैं और इसके पीछे वह मोदी फैक्टर को वजह बताते हैं। धर्मबीर कहते हैं, “मैंने सियाचिन श्रीनगर, लेह, नागालैंड, सिक्किम, पालमपुर और अन्य जगहों पर नौकरी की है। पहले चलाई जाने वाली हर गोली गिनी जाती थी लेकिन मोदी के आने के बाद ऐसा नहीं है। हमें ऐसे नेता को वोट क्यों नहीं देना चाहिए जिसने आर्मी का साथ दिया हो और हमारे दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता हो।”

यहां बैठे कई लोग मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह के समर्थन में नहीं हैं लेकिन वे कहते हैं कि मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने के लिए वे बीजेपी को वोट देंगे।

लेकिन चुनावी चर्चा के बीच सादिक़ खान इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते और कहते हैं कि बीजना गांव में जो कुछ मुस्लिम परिवार रहते हैं, उन्होंने पहले कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया जैसा अब करते हैं। वह कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में हालात बदल गए हैं।

सादिक़ खान कहते हैं, “हमें ऐसा लगता है कि हम यहां के हैं ही नहीं। खासतौर से बीजेपी के नेताओं के भाषणों की वजह से।”

kurukshetra seat| election 2024| loksabha chunav
चुनाव प्रचार करते नवीन जिंदल (Source- Jindal’s Office)

Haryana BJP: 9 में से 5 सीटें हैं बीजेपी के पास

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट में नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से पांच विधानसभा क्षेत्रों (लोहारू, भिवानी, अटेली, नारनौल और नांगल चौधरी) में बीजेपी के विधायक हैं जबकि तोशाम और महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के पास हैं। एक सीट बाढड़ा पर जेजेपी को और दादरी सीट पर निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान को जीत मिली थी। जेजेपी ने हाल ही में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है दिया है जबकि निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान भी कांग्रेस के ही साथ हैं।

यहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बूचोवास गांव है। यहां रहने वाले बबलू सिंह कहते हैं, “बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है मेरे दो बेटे हैं, दोनों पढ़े-लिखे हैं लेकिन दोनों ही बेरोजगार हैं। राष्ट्रीय मुद्दे अपनी जगह ठीक हैं लेकिन हमें अपने परिवार और बच्चों के बारे में भी सोचना है।”

Ranjit Chautala Naina Chautala Sunaina Chautala
हिसार में चौटाला परिवार में जंग। (Source- FB)

Nayab Saini: सीएम के दावे के उलट हैं हालात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बात का दावा करते हैं कि उनकी सरकार ने पूरे हरियाणा में पीने के पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया है। लेकिन भिवानी-महेंद्रगढ़ में आज भी पीने के पानी समस्या साफ दिखाई देती है।

तोशाम में बायपास रोड पर कुछ ऐसे हालात दिखते हैं। यहां आदमी, औरत और बच्चे एक हैंडपंप पर पानी के लिए कतार में खड़े हैं। कतार में खड़े विनोद जांगड़ा कहते हैं कि हमारे घरों में नल लगे हुए हैं लेकिन हफ्ते में सिर्फ दो या तीन दिन ही पानी आता है। हम लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरत के लिए हैंडपंप पर निर्भर रहने के लिए मजबूर हैं।

उनके ही साथ खड़े दुलीचंद कहते हैं कि पहले पानी की कमी की समस्या खेतों में ही थी, वह कुछ हद तक ठीक हुई है लेकिन पीने का पानी आज भी एक बड़ा मुद्दा है।

Nayab Singh Saini
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। (Express photo by Jasbir Malhi)

Haryana Congress: कांग्रेस के पक्ष में है हवा

बीजेपी और कांग्रेस, दोनों को ही इस बात को भरोसा है कि वे इस सीट पर जीत हासिल करेंगे। राव दान सिंह कहते हैं कि लोग 2014 और 2019 में की गई अपनी गलतियों को सुधारेंगे जबकि भाजपा के उम्मीदवार धर्मबीर दावा करते हैं कि लोगों को पता है कि उन्हें अपना वोट मोदी को देना है। राव दान सिंह कहते हैं, “निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान मेरे साथ प्रचार कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पक्ष में हवा बह रही है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार खतरे में है और यह बहुमत खो चुकी है।”

हरियाणा की भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने हाल ही में पाला बदलते हुए समर्थन वापस ले लिया था और वे कांग्रेस के साथ आ गए थे। इसके बाद से ही राज्य में राजनीतिक संकट का दौर चल रहा है।

कांग्रेस के उम्मीदवार राव दान सिंह आरोप लगाते हैं कि बीजेपी जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करने में नाकामयाब रही है और लोग इस बार बीजेपी को वोट नहीं देंगे।

farmers protest| haryana election| chunav 2024
किसानों के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के बॉर्डरों पर लगी थीं कीलें (Source- Express Photo by Amit Mehra)

Dharambir Singh BJP: तरक्की के नाम पर देंगे वोट

धर्मबीर सिंह कहते हैं, “लोग अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे और वे जनता के द्वारा खारिज किए जा चुके लोगों के हाथ में देश को नहीं सौंपेंगे। हमें अपने आंतरिक मतभेदों को भुला देना चाहिए और देश की तरक्की के लिए वोट करना चाहिए।”