अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के खात्मे के बाद FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट के टॉप-2 का टारगेट पूरा हो चुका है। अमेरिका ने 31 जुलाई को अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन से हमला कर अल-कायदा चीफ को मार गिराया था। अमेरिका 9/11 हमले का मुख्य साजिशकर्ता लादेन और अल-जवाहिरी को ही मानता है। हालांकि अल-जवाहिरी को मारने के बाद भी US शांत नहीं बैठने वाला क्योंकि FBI की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों लिस्ट काफी लंबी है।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

कौन-कौन है लिस्ट में?

FBI की मोस्ट वांटेड लिस्ट में करीब दो दर्जन से ज्यादा आतंकियों के नाम हैं। लिस्ट में अल-जवाहिरी के रिश्तेदार और उस आतंकी नाम भी शामिल है, जो अल-कायदा का अगला प्रमुख हो सकता है। मिडिल ईस्ट का प्रमुख अंग्रेजी मीडिया संस्थान होने का दावा करने वाले अलाराबिया न्यूज ने एफबीआई के हवाले से आतंकियों की लिस्ट प्रकाशित की है। आइए लिस्ट के कुछ प्रमुख आतंकियों के बारे में जानते हैं।

अगला अल-कायदा प्रमुख

सैफ अल-अदेल एफबीआई की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की सूची में अब टॉप है। यह इजिप्ट में कर्नल रह चुका है। अमेरिका द्वारा अल-मासरी को खत्म किए जाने के बाद अल-अदेल संगठन में दूसरे नंबर पर आ गया था। अब अल-जवाहिरी की मौत के बाद वह अल-कायदा प्रमुख की गद्दी संभाल सकता है। 1998 में केन्या में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले का मास्टरमाइंड अल-अदेल को माना जाता है। 19 अमेरिकी सैनिकों की जान लेने वाले ऑपरेशन ‘ब्लैक हॉक डाउन’ को संचालित करने आरोप भी उसी पर है। यह ऑपरेशन 1993 में सोमालिया में चलाया गया था। एफबीआई ने उस पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है।

अल-जवाहिरी का दमाद भी लिस्ट में

अल-जवाहिरी का दामाद अल रहमान अल-मघरेबी भी FBI की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है। इसका भी अल-कायदा से संबंध बताया जाता है। ऐसा अनुमान है कि जर्मनी में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग का अध्ययन करने वाला अल-मघरेबी अब अलकायदा के मीडिया विंग अल-साहब का नेतृत्व करता है। एफबीआई ने उस पर 7 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है।

मुंबई हमले में शामिल था साजिद मीर

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर का नाम भी एफबीआई की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। साल 2008 में पाकिस्तान से आए लश्कर के 10 आतंकियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमला किया था। इसमें 6 अमेरिकी नागरिकों समेत कुल 170 लोगों जान गई थी। मीर के खिलाफ अमेरिका में साल 2011 से केस चल रहा है।