नई भारतीय रिजर्व बटालियन का नाम मेवाड़ क्षेत्र के महान योद्धा महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में यह ऐलान किया।
गृहमंत्री दो दिन के राजस्थान दौरे पर हैं, उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस संबंध में राजनाथ से बात की थी।
सिंह ने कहा कि भारतीय रिजर्व बटालियन का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। वे एक ऐसे राजपूत शासक थे जिन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कभी उनके आगे नहीं झुके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि महाराणा प्रताप का योगदान खो ना जाए।
Read more: केजरीवाल पर मेहरबान हुए राजनाथ, आंखों में खटकने वाले सभी अफसरों का ट्रांसफर, दिए मनपसंद अधिकारी
केन्द्रीय गृहमंत्री ने जोधपुर की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस, सिक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस में आतंकवाद से निपटने के लिए एक ग्लोबल सेंटर बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।