New York Mayor Election Result: भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने चुनाव न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव जीत लिया है। इस महत्वपूर्ण मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा से था। जोहरान ममदानी की माँ भारतीय मूल की फिल्मकार मीरा नायर हैं।
जोहरान ममदानी को 948,202 वोट (50.6 प्रतिशत) हासिल हुए जबकि उनके सामने चुनाव लड़े कुओमो को 776,547 वोट (41.3 प्रतिशत) और स्लीवा को 137,030 वोट मिले। एनवाईसी चुनाव बोर्ड ने कहा कि 1969 के बाद पहली बार दो मिलियन वोट डाले गए। इनमें मैनहट्टन में 444,439 वोट पड़े, इसके बाद ब्रोंक्स (187,399), ब्रुकलिन (571,857), क्वींस (421,176) और स्टेटन आइलैंड (123,827) का नंबर रहा।
जोहरान ममदानी ने जीत के बाद वीडियो किया पोस्ट
अपनी जीत के बाद अपनी जोहरान ममदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें सिटी हॉल में न्यूयॉर्क मेट्रो का गेट खुलता हुआ नजर आ रहा है और दीवार पर “जोहरान फॉर न्यू यॉर्क सिटी लिखा हुआ दिखाई दे रहा था। सिटी हॉल वह जगह है जहां मेयर का कार्यालय स्थित है।
कौन हैं जोहरान ममदानी?
जोहरान का जन्म 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। उनके पिता कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफेसर रह चुके हैं। जोहरान के पिता महमूद ममदानी केपटाउन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। ममदानी की मां भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्देशक मीरा नायर हैं। ममदानी को वर्ष 2018 में अमेरिकी नागरिकता मिली।
ममदानी ने साल 2020 में लड़ा पहला चुनाव
राजनीति में आने से पहले जोहरान ममदानी सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते थे। वह न्यूयॉर्क में बतौर फॉरक्लोजर काउंसलर के रूप में काम करते थे। इस दौरान वह कम आय वाले परिवारों की मदद करते थे। उन्होंने देखा कि यहां पर केवल आर्थिक नहीं बल्कि नीतियों में भी दिक्कत है। इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का मन बनाया। वर्ष 2020 में उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा और न्यूयॉर्क असेंबली के 36वें डिस्ट्रिक्ट से डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की। अब न्यूयॉर्क मेयर प्राइमरी चुनाव में उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू को पीछे छोड़कर सबको हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जब डोनाल्ड ट्रंप ने दी जोहरान ममदानी को दी चेतावनी
