1993 में मुंबई बम धमाकों के डेथ अवार्डी याकूब मेमन की बेटी जुबैदा ने इन धमाकों के वांछित आरोपी अजीज बिलाखिया के बेटे अफजल से शुक्रवार (11 जनवरी, 2018) को मुंबई के माहिम में निकाह कर लिया। सीबीआई रिकॉर्ड्स के मुताबिक बिलाखिया सीधे तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अनीस के लिए काम करता था। वह उनके लिए रंगदारी, कर्ज वसूली गतिविधियों में लिप्त था। दस्तावेजों की मुताबिक वह बिलाखिया ही था जिसने गुजरात से AK-56 राइफलों को लाने में डी कंपनी की मदद की थी। बाद में ये हथियार अबू सलेम, समीर हिंगारा और बाबा मूसा चौहान द्वारा फिल्म एक्टर और सह आरोपी संजय दत्त को दिए गए।

मुंबई धमाकों में दोषी साबित हुए याकूब मेमन को साल 2015 में फांसी पर चढ़ा दिया गया। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जुबैदा वो आखिरी शख्स थीं जिन्होंने याकूब को फांसी की सजा देने से पहले उससे बात की। पुलिस ने मेमन को 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड बताया था, जिसमें 257 लोगों की जान गई और 713 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसके अलावा दूल्हे का पिता बिलाखिया किसी तरह पुलिस की पहुंच से दूर रहा।

[bc_video video_id=”5987908236001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

मीडिया इनपुट में बताया गया है कि कई मुंबई बम धमाकों के आरोपी शादी में शामिल हुए और दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। बिलाखिया पिछले 27-28 सालों से डी कंपनी के लिए काम कर रहा है और भारतीय अधिकारियों द्वारा 93 बम विस्फोटों में उसकी भूमिका के लिए वांछित है।