दिग्गज अमेरिकी पहलवान हल्क होगन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतर आए हैं। पूर्व राष्ट्रपति पर हुए हमले के बाद से कई प्रमुख लोगों ने बयान दिए हैं। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप का जोरदार समर्थन करते हुए हल्क होगन ने उन्हें अपना हीरो बताया।
WWE हॉल ऑफ फेमर और हल्कमेनिया के नाम से महशूर हल्क होगन ने अपने साथी जेडी वेंस के लिए जमकर प्रचार किया। वहीं डोनाल्ड ट्रंप गोली लगने की घटना के बाद अब एक बार फिर जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं। उनके कान पर एक सफ़ेद पट्टी देखी जा सकती है। कई तस्वीरों में उनके समर्थकों ने भी कान पर पट्टी बांधी हुई है।
होगन ने जमकर किया प्रचार
हल्क होगन ने इस दौरान कहा कि अब सिर्फ ट्रंप-ए-मेनिया चलने वाला है। इस दौरान उन्होंने अपने दोस्त और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस के लिए भी जमकर प्रचार किया। 70 साल के होगन जिनका असली नाम टेरी बोलिया है, ने कहा कि ट्रंप और उनके समर्थक अमेरिका को वापस सही रास्ते पर ले जाएंगे।
एक बार फिर प्रचार में जुटे ट्रंप
गोली लगने के मामले के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर प्रचार में जुटे गए हैं। उनकी पत्नी भी प्रचार में पूरा सहयोग कर रही हैं। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में बोलते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह के जानलेवा हमले को याद करते हुए कहा कि हमले के दौरान उन्हें सुरक्षित महसूस हुआ क्योंकि गॉड उनके साथ थे। आधिकारिक रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन स्वीकार होने के बाद ट्रंप ने बताया कि पेंसिल्वेनिया में उनकी रैली के दौरान हमला कैसे हुआ। उन्होंने कहा, “मैं आपके बीच हूं तो सिर्फ सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा से खड़ा हूं।”
उन्होंने आगे कहा,”अगर मैंने आखिरी पल में अपना सिर नहीं हिलाया होता, तो हत्यारे की गोली बिल्कुल निशाने पर लगती और मैं आज रात तुम्हारे साथ नहीं होता।”