Most Beautiful Handwriting: बचपन में बच्चों को हैंडराइटिंग के लिए खूब डांट पड़ती है और कई बार तो इस हैंडराइटिंग की वजह से छात्रों के मार्क्स तक आ छात्रों से ज्यादा हो जाते हैं। हैंडराइटिंग को लेकर अब एक दिलचस्प बात सामने आई है और एक लड़की सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और जिसकी हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर है।

सबसे खूबसूरत हैंडराइटिंग की बात करें तो इस लड़की का ना प्रकृति मल्ला है और वह नेपाल की रहने वाली है। उसकी असाधारण हैंडराइटिंग ने लाखों लोगों को हैरान कर दिया और दुनिया को हाथ से लिखने की यादें ताजा करक दी। उसकी इस कला ने दुनिया भर में धूम मचा दी।

आज की बड़ी खबरें

UAE सरकार ने किया सम्मानित

प्रकृति मल्ला को को उनकी खूबसूरत हैंडराइटिंग का फायदा मिला है। उन्हें यूएई की सरकार ने उनके 51वें ‘स्पिरिट ऑफ द यूनियन’ समारोह के लिए दिल से बधाई पत्र लिखा। यह उसे यूएई दूतावास में हाथ से दिया, जिससे उसकी प्रतिभा और हैंडराइंटिंग पूरी दुनिया में फेमस हो गई है।

जब वायरल हुआ था उसका असाइनमेंट

बता दें कि जब प्रकृति मल्ला की उम्र 14 साल थी, तब उसका एक स्कूल असाइनमेंट वायरल हो गया। उसकी बेहद साफ और बैलेंस हैंडराइटिंग ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, जिससे दुनिया भर के लाखों लोगों से उसे तारीफ और प्रशंसा मिली।

VIDEO: 180 मीटर के लिए लड़की ने बुला ली OLA बाइक, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

बता दें कि इस उसकी हैंडराइटिंग के चलते कई लोगों ने तो ये तक सोच लिया था कि वो कंप्यूटर से टाइप किया गया है क्योंकि यह इतनी परिपूर्ण थी कि असली और डिजिटल में फर्क करना मुश्किल हो गया था।

नेपाली सेना ने किया था सम्मानित

बता दें कि इस उसकी हैंडराइटिंग के चलते कई लोगों ने तो ये तक सोच लिया था कि वो कंप्यूटर से टाइप किया गया है क्योंकि यह इतनी परिपूर्ण थी कि असली और डिजिटल में फर्क करना मुश्किल हो गया था।

इस प्रतिभा के चलते प्रकृति मल्ला को नेपाली सेना द्वारा भी सम्मानित किया गया। यह सिर्फ एक सुंदर लेखन का सम्मान नहीं था, बल्कि उसमें छिपी हुई अनुशासन, सौंदर्य और सांस्कृतिक गर्व की सराहना थी।

क्या है PM किसान मानधन योजना? अन्नदाताओं को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये, इस सरकारी स्कीम के बारे में जानें सबकुछ

ऊपर से कैसा दिखता है दुनिया का सबसे बड़ा चिनाब रेलवे ब्रिज, कितने करोड़ में बना और क्या है खासियत