Infection of Monkeypox, Covid-19 and HIV in Italian Man: इटली में 36 वर्ष का एक ऐसा व्यक्ति मिला है, जिसको मंकीपॉक्स, कोविड-19 और एचआईवी तीनों पॉजीटिव मिले हैं। यह दुनिया में अपने आप में पहला ऐसा केस है, जिसमें तीनों संक्रमण एक साथ पाया गया। इसको लेकर नई तरह की चिंताएं जताई जाने लगी हैं। पीड़ित को डॉक्टरों की विशेष देखरेख में संक्रामक रोग यूनिट में रखा गया था, बाद में उसे घर भेज दिया गया। फिलहाल उसके एचआईवी संक्रमण की जांच जारी है।
अंतरराष्ट्रीय पत्रिका जर्नल ऑफ इंफेक्शन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति पांच दिनों के लिए स्पेन गया था। लौटकर आया तो उसके कुछ दिन बाद उसको बुखार, गले में खराश, थकान, सिरदर्द और कमर में सूजन जैसी शिकायतें देखी गईं। इसके तीन दिन बाद जांच में वह कोविड पॉजीटिव पाया गया। साथ ही चेहरे और दूसरे हिस्सों पर बड़े चकत्ते भी दिखाई दिए। कई जगह फुंसियां भी दिखीं। अस्पताल ले जाने पर उसको संक्रामक रोग यूनिट में भेज दिया गया।
पीड़ित की जांच में चेहरे पर कई धब्बों के साथ ही त्वचा पर घाव भी मिले
पीड़ित ने पहले फाइजर के एमआरएनए वैक्सीन की दो खुराक के साथ कोरोनावायरस का टीका लगवाया था। पीड़ित की जांच रिपोर्ट में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ एचआईवी पॉजीटिव मिला। वह ओमिक्रोन उप-संस्करण (Sub-Variant) BA.5.1 से भी संक्रमित था। उसकी शारीरिक जांच में पेरिअनल रीजन सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में धब्बे और त्वचा के घावों का पता चला। लिवर और स्प्लीन का थोड़ी वृद्धि और लिम्फ नोड्स का दर्दनाक इज़ाफ़ा भी देखा गया था।
19 अगस्त को जर्नल ऑफ इंफेक्शन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने अपनी केस रिपोर्ट में कहा, “यह मामला इस बात पर प्रकाश डालता है कि मंकीपॉक्स और सीओवीआईडी -19 के लक्षण कैसे ओवरलैप हो सकते हैं।”
रिपोर्ट के मुताबिक “मंकीपॉक्स ऑरोफरीन्जियल स्वैब 20 दिन बाद भी पॉजीटिव था। इससे यह पता चलता है कि पीड़ित कई दिनों तक संक्रमित हो सकता है। ऐसे में डॉक्टरों को उचित सावधानी की सलाह देनी चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि यह अपनी तरह का पहला केस है। इसलिए इस पर अभी और शोध किए जाने की जरूरत है।
