सऊदी अरब से मुल्तान जा रहे पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए में मंगलवार को एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। महिला के प्रसव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के विमान पीके 716 के क्रू सदस्यों ने सहायता की। एयरलाइन ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें क्रू सदस्य बच्चे को गोद में लिए हुए हैं।

पीआईए ने ट्वीट किया, ‘‘चमत्कार हर रोज होते हैं और ऐसा ही मदीना से मुल्तान जा रहे पीके 716 विमान में हुआ। एक खूबसूरत बच्ची का जन्म हुआ। माता-पिता को बधाई। शानदार आपात प्रतिक्रिया के लिए हमारे केबिन क्रू को बधाई।’’ महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पिछले वर्ष पीआईए ने बदकिस्मती को दूर करने के लिए विमान के निकट एक भेड़ की बलि दी थी, जिसके लिए उसकी खूब जगहंसाई हुई थी।