प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरा करने वाले हैं। वह 21 अगस्त से तीन दिन तक वहां रहेंगे। वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो से बाइडेन होगी। पीएम का यह दौरा कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह इस दौरान क्वाड समिट में भी शामिल होंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। पीएम दौरे के आखिरी दिन संयुक्त राष्ट्र के एक समिट में भी शिरकत करेंगे।

अमेरिका में चुनावी माहौल है और इस दौरान पीएम मोदी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की संभावना भी है। वह इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम से मिलने की इच्छा जताई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उनसे मिलेंगे। ट्रंप ने पीएम मोदी को शानदार व्यक्ति बताया कि वह उनसे मिलेंगे। हालांकि 17 सितंबर को मिशिगन के फ्लिंट में एक टाउनहॉल में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने भारत पर निशाना साधा और कहा,”भारत अमेरिका से आयात होने वाले वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाता है और जब अमेरिका निर्यात करता है तो कोई टैक्स नहीं चाहता है।” ट्रंप ने आगे कहा कि यह भारत बहुत चतुर लोगों का देश है।

भारत ने क्या कहा?

भारत सरकार ने दोनों की मुलाकात को लेकर कहा है कि पीएम मोदी की यात्रा का शेड्यूल पहले से तय हो चुका है और इस दौरान समय निकालने के लिए विचार किया जा रहा है, हालांकि अभी तक मुलाकात को लेकर पुष्टि नहीं हुई है। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच उनके कार्यकाल के दौरान रिश्ते काफी अच्छे रहे थे और दोनों नेताओं ने मुलाकातें भी की थी। इस बार मुलाकात हो पाएगी या नहीं, यह तय नहीं हो सका है।