World News: ईरान और इजरायल के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है और दोनों एक दूसरे पर मिसाइल से लेकर फाइटर जेट्स तक से हमला बोल रहे हैं। इजरायल के समर्थन में लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लगातार ईरान के लिए धमकी आ रही है। अमेरिका ने ये दावा भी कर दिया कि ईरान के सुप्रीम लीडर उनके निशाने पर हैं और वे ईरान पर आक्रामक हमला कर सकते हैं। इस बीच ट्रंप का ‘दो हफ्ते’ के टाइम पीरियड वाले बयान की चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है।

दरअसल, व्हाइट हाउस ने ईरान इजरायल युद्ध को लेकर एक प्रेस ब्रीफिंग की तो इसमें एक बार फिर ‘दो हफ्ते’ के टाइम पीरियड का जिक्र हुआ। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने घोषणा की कि राष्ट्रपति ट्रंप अगले दो हफ्ते के भीतर यह तय करेंगे कि ईरान पर सैन्य हमला करना है या नहीं।

आज की बड़ी खबरें…

पहले भी दे चुके हैं ऐसे ही बयान

बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप ने दो हफ्ते के टाइम पीरियड का इस्तेमाल किया है। आठ हफ्ते पहले ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी, तो भी ट्रंप से जब पुतिन ने कोई अश्योरेंस वाली बात कही थी तो ट्रंप का कहना था, “मैं आपको लगभग दो सप्ताह में बता दूंगा।”

अगर परमाणु हथियार वाली NPT संधि से बाहर निकला ईरान तो क्या होगा असर?

चुनावी वादों पर भी किया था ‘दो हफ्ते’ का इस्तेमाल

युद्ध ही नही, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके चुनावी कैंपेन में किए गए योजनाओं के वादों को लेकर सवाल पूछा गया, तो भी ट्रंप ने कहा था कि उन्हें दो हफ्ते दीजिए। ट्रंप से पूछा गया कि लंबे समय से वादा किए गए बुनियादी ढांचे के पैकेज की समयसीमा क्या है? हमें दो सप्ताह में कुछ मिल जाएगा।

मिडिल ईस्ट को लेकर भी मांगे दो सप्ताह

वहीं मिडिल ईस्ट में जारी टकराव को लेकर अमेरिकी चुनाव में धोखाधड़ी होने के दावों तक में इसी दो हफ्ते के टाइम पीरियड का हवाला दिया गया है। पिछले हफ़्ते, इज़राइल ने नतांज़, इस्फ़हान, करज और तेहरान पर हमलों को स्वीकार किया है, और इस अभियान को ईरान की परमाणु क्षमताओं को कम करने और हथियारीकरण की दिशा में किसी भी प्रगति को रोकने के लिए एक निवारक उपाय बताया है।

सीजफायर में शामिल थे भारत-पाकिस्तान के दो ‘स्मार्ट नेता’, अपने पिछले बयानों से क्यों पलट गए डोनाल्ड ट्रंप?

इजरायल के पक्ष में कौन, ईरान के समर्थन में कौन से देश? क्या है दुनिया का स्टैंड