Brazil Riot: ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) के हजारों समर्थकों ने कांग्रेस (Parliament), सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया। पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) के हजारों प्रदर्शनकारियों ने ब्रासीलिया के विशाल थ्री पॉवर्स स्क्वायर की बड़ी इमारतों के सुरक्षा बैरिकेड्स को दरकिनार कर दिया और छतों पर चढ़ गए। उन्होंने खिड़कियों को तोड़ दिया और तीनों इमारतों पर हमला कर दिया।

ताजा ख़बरों के मुताबिक़ स्थिति अब नियंत्रण में है। भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में ब्राजील में हुई इन घटनाओं को लेकर चिंता जताई और कहा, “लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए।”

दंगों में शामिल लोग कौन हैं ?

इन दंगों में शामिल लोग ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) के समर्थक है। पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा से हार गए थे। जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) ने दावा किया था कि ब्राजील की चुनाव में धोखाधड़ी हुई थी और उन्हें पद से हटाने के लिए साजिश रची गयी थी ।

बीते साल 31 अक्टूबर को चुनाव में लूला द्वारा हराए जाने के बाद बाद से जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) शांत थे, लेकिन उनके समर्थक, जो लगातार चुनावी धांधली और धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे थे, उन्होंने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन इसके विरोध में खड़ा किया.

क्या मांग कर रहे थे जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) के समर्थक ?

पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) के समर्थकों ने मांग की थी कि ब्राजील की सेना आए और 1 जनवरी को राष्ट्रपति लूला को देश की कमान संभालने से रोके। लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा की जीत के बाद से ही लगातार विरोध बढ़ रहा था। इस दौरान लूला के आधिकारिक उद्घाटन के बाद बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) के समर्थकों ने 8 जनवरी को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन के लिए सरकार के खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाया। और लोगों से सड़कों पर आने की अपील की थी

रविवार (8 जनवरी) की दोपहर को बोल्सोनारो ( Jair Bolsonaro) के समर्थकों ने ब्रासीलिया के प्राका डॉस ट्रेस पोडेरेस, थ्री पॉवर्स स्क्वायर तक मार्च किया, जहां देश की सत्ता की तीन शाखाओं वाली तीन इमारतें स्थित हैं। प्रदर्शनकारियों का मुख्य समूह सैन्य मुख्यालय से एक जुलूस में लगभग 8 किमी पैदल चला, जहां वे हफ्तों से इकट्ठा हो रहे थे, और एस्प्लेनाडा डॉस मिनिस्टेरियोस, या मिनिस्ट्रीज़ प्रोमेनेड, जहां मंत्री भवन स्थित हैं, से होकर थ्री पॉवर्स प्लाजा में प्रवेश किया।

सरकार का क्या कहना है ?

राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ब्रासीलिया में मौजूद नहीं थे और शाम को घटनास्थल पर पहुंचे और पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को हिंसा के लिए पूरी तरह से दोषी ठहराया, उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने इसे “ट्रिगर” किया है । उन्होंने कहा कि देश की तीनों शक्तियों पर हमला करने के लिए जायर बोल्सोनारो जिम्मेदार है।