Donald Trump on Sadiq Khan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलेनिया ट्रंप के साथ यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर थे और वहां से लौटने के बाद उन्होंने लंदन के मेयर सादिक खान की जमकर आलोचना की। एयरफोर्स वन प्लेन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि सादिक खान दुनिया के सबसे खराब मेयर हैं।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यूनाइटेड किंगडम में राजकीय भोज का आयोजन किया गया था और उसमें लंदन के मेयर सादिक खान भी थे। ट्रंप का कहना है कि वे नहीं चाहते थे कि सादिक खान उस डिनर वाले कार्यक्रम में आएं।

आज की बड़ी खबरें

सादिक खान के लिए क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “मैं नहीं चाहता था कि वह वहां रहें, मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वह वहां न रहें।” डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सादिक खान दुनिया के सबसे खराब मेयर्स में से एक हैं, जहां अप्रवासियों की भरमार से देश में समस्या उत्पन्न हो रही है। ट्रंप ने कहा, “लंदन में अपराध चरम पर पहुंच गया है।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं भारत, PM मोदी के करीब हूं…’, ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

सादिक खान के करीबी ने ये क्या कहा?

बीबीसी के मुताबिक, लंदन के मेयर सादिक खान के एक करीबी सूत्र ने ट्रंप की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की राजनीति “भय और विभाजन” फैलाती है। सूत्र ने आगे कहा, “लंदन एक वैश्विक सफलता की कहानी है यह अमेरिका के प्रमुख शहरों की तुलना में खुला, गतिशील और सुरक्षित है। शायद यही एक वजह है कि रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकी लंदन को अपना घर बनाना पसंद कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ेः डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली कर्क की हत्या के बाद क्या आरोपी रेस्तरां में आइसक्रीम खाने गया था?

2015 से जारी है टकराव

बीबीसी ने कहा कि जब 2015 में ट्रप ने मुसलमानों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध की बात कही थी तो उस दौरान सादिक खान ने उनकी आलोचना की थी। उसके बाद से ही दोनों के बीच टकराव की स्थिति है। साल 2019 में ट्रंप ने ख़ान को “एक बेहद असफल व्यक्ति” बताया था जबकि ख़ान ने अति-दक्षिणपंथी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना की थी।

विरोध में उड़ाया था ‘बेबी ब्लिंप’

साल में 2019 में ही ट्रंप की यूके में पहली राजकीय यात्रा के दौरान विरोध स्वरूप लंदन में एक विशाल inflatable “ट्रम्प बेबी” ब्लिंप उड़ाया गया था। इस साल जुलाई में, बीबीसी ने बताया था कि ट्रंप ने स्कॉटलैंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सादिक खान की फिर से आलोचना की और उन्हें “एक घटिया इंसान” कहा था। उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने जवाब दिया था कि सादिक खान उनके दोस्त हैं।

यह भी पढ़ेंः मस्जिद पर ड्रोन हमले का दावा, नमाज अदा कर रहे 43 लोगों की मौत