Donald Trump Tariffs News: दुनिया के कई देशों पर अपनी मनमर्जी से टैरिफ लगाकर दबाव बनाने वाले डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी कोर्ट से झटका लगा। कोर्ट के फैसले की डोनाल्ड ट्रंप ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर टैरिफ नहीं लगाया गया तो अमेरिका पूरी तरह तबाह हो जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि इससे अमेरिका की सैन्य ताकत भी खत्म हो जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, “बिना टैरिफ और उन सभी खरबों डॉलर के जो हमने पहले ही हासिल कर लिए हैं, हमारा देश पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा और हमारी सैन्य शक्ति तुरंत नष्ट हो जाएगी।” उन्होंने कोर्ट के बहुमत के फैसले की आलोचना की, लेकिन अपने रुख का समर्थन करने के लिए डेमोक्रेटिक द्वारा नियुक्त एक जज की तारीफ की। ट्रंप ने लिखा, “7 से 4 की राय में, जजों के एक कट्टरपंथी वामपंथी समूह को कोई परवाह नहीं थी, लेकिन ओबामा द्वारा नियुक्त एक डेमोक्रेट ने वास्तव में हमारे देश को बचाने के लिए वोट दिया। मैं उनके साहस के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वह अमेरिका से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।”
अमेरिकी कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया?
शुक्रवार को अमेरिका की एक कोर्ट ने फैसला सुनाया कि ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ कानून के हिसाब से नहीं थे। अदालत ने यह भी फैसला सुनाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने इंपोर्ट ड्यूटी लगाने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करके अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है। कोर्ट ने यह भी माना है कि टैक्स लगाने का जो भी फैसला लागू होगा, उसमें कांग्रेस की परमिशन जरूर होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि टैरिफ फिलहाल लागू रहेंगे, क्योंकि उसने अपने फैसले को अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
ये भी पढ़ें: टैरिफ मामले में अदालत से मिली राहत लेकिन लड़ाई जारी रखेगा ट्रंप प्रशासन
कोर्ट कैसे पहुंचा मामला?
दरअसल दो लॉ सूट की वजह से यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। एक लॉ सूट तो अमेरिकी उद्योगपति ने दायर की थी, दूसरी 12 डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने, साफ कहना था कि कांग्रेस को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया और बिना किसी इजाजत के राष्ट्रपति ट्रंप ने नई पॉलिसी बनाई।
ये भी पढे़ं: ट्रंप के लगाए टैरिफ को US कोर्ट ने बताया गैरकानूनी