अमेरिका और कनाडा के बीच रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण हो चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो का हवाला देकर कनाडा के साथ सभी ट्रेड वार्ताएं रद्द करने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह कनाडा के साथ चल रही सभी व्यापार-वार्ताओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर रहे हैं। उनका आरोप है कि कनाडा ने एक भ्रामक और अपमानजनक विज्ञापन प्रसारित किया, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को टैरिफ की आलोचना करते हुए दिखाया गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप इतने नाराज क्यों हैं?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “इस तरह के व्यवहार के आधार पर, मैं कनाडा के साथ सभी वार्ताओं को समाप्त करने का ऐलान करता हूं।” ट्रंप का यह ऐलान इसलिए भी चौंकाने वाला माना जा रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही व्हाइट हाउस में उनकी मुलाकात कनाडा के प्रधानमंत्री से हुई थी। उस बैठक में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत बनाने और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई थी, लेकिन अब ट्रंप कनाडा से नाराज़ हैं। उनका कहना है कि हाल ही में जारी विज्ञापन में एक फर्जी नैरेटिव तैयार किया गया है। आरोप है कि वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को टैरिफ के खिलाफ बोलते दिखाया गया, ताकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप किया जा सके।
ट्रंप ने दोहराया कि टैरिफ राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम है। ऐसे में कनाडा का यह रवैया अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वाला है और इसी कारण उन्होंने सभी ट्रेड वार्ताएं खत्म करने का निर्णय लिया।
किस विज्ञापन को लेकर है विवाद?
जिस विज्ञापन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वह 1980 के दशक से जुड़ा बताया जा रहा है। उस वीडियो में रीगन को यह कहते दिखाया गया है कि टैरिफ से अमेरिका कमजोर होगा, नौकरियों में गिरावट आएगी और उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ेगा। हालांकि, बाद में रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फ़ाउंडेशन एंड इंस्टिट्यूट ने एक बयान जारी कर इस विज्ञापन को भ्रामक बताया और इसका विरोध दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें- रूसी तेल खरीद पर ट्रंप ने भारत को चेताया
