अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस की बॉर्बन स्ट्रीट में पहली जनवरी को नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर हुए हमले की घटना की अब आतंकवादी एंगल से जांच की जा रही है। हमले के बाद फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने शमसुद्दीन जब्बार नाम के शख्स की पहचान की है, जो इस घटना का मुख्य संदिग्ध है। 42 वर्षीय जब्बार टेक्सास का रहने वाला था और रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करता था। इससे पहले वह अमेरिकी सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुका है।
दो बार शादी हुई और दोनों बार तलाक हो गई
जब्बार ने साल 2007 से 2015 के बीच ह्यूमन रिसोर्स और आईटी स्पेशलिस्ट के रूप में सेना में काम किया। इसके बाद 2020 तक वह सेना में स्टाफ सार्जेंट के पद पर था। फरवरी 2009 से जनवरी 2010 तक उसे अफगानिस्तान में नियुक्त किया गया था। हालांकि, उसका अतीत विवादों से घिरा रहा। साल 2002 में उस पर चोरी और 2005 में अवैध लाइसेंस का इस्तेमाल करने के मामूली केस दर्ज हुए थे। उसकी दो बार शादी हुई और 2022 में दूसरी शादी भी तलाक में बदल गई।
यह भी पढ़ें… America Truck Driver Attack: पूर्व US सैनिक ने ली 15 की जान, ट्रक से मिला ISIS का झंडा, FBI की जांच में बड़ा खुलासा
जब्बार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। उसने अपनी पत्नी के वकील को भेजे एक ईमेल में बताया था कि वह अपने घर का भुगतान करने में असमर्थ है और उसकी कंपनी को 28 हजार डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
न्यू ऑर्लियंस के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर बुधवार तड़के 3:15 बजे एक कार सवार ने हमला किया। इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जब्बार मारा गया। एफबीआई ने हमले के बाद वाहन से एक हैंडगन, एआर-शैली की राइफल और संभावित विस्फोटक उपकरण बरामद किए। वाहन से ISIS का झंडा मिलने की भी खबर है।
इस हमले में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। एफबीआई को आशंका है कि इस घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। हमले के बाद पूरे फ्रेंच क्वार्टर इलाके की तलाशी ली जा रही है। इस घटना ने अमेरिका में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच एजेंसियां इसे आतंकवादी हमले के रूप में देख रही हैं।