India-Canada Relations: भारत और कनाडा के रिश्ते काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं। भारत ने सोमवार को कनाडा के छह राजनयिकों को निष्काषित कर दिया है। इसके अलावा कनाडा से अपने उच्चायुक्त और टारगेट किए जा रहे राजनियकों और अधिकारियों को वापस बुलाने की घोषणा की है। कनाडा ने उसके देश में तैनात भारत के हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा समेत कई अधिकारियों पर झूठे और बेतुके आरोप मढ़े है। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई और खुलकर अपने अधिकारियों के समर्थन में उतरा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय वर्मा के खिलाफ आरोपों को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजदूत संजय वर्मा भारत के सबसे वरिष्ठ राजनयिक हैं। उनका 36 साल का करियर काफी शानदार रहा है। वे जापान और सूडान में राजदूत रह चुके हैं। वहीं इटली, तुर्की, वियतनाम और चीन में भी सेवा दे चुके हैं। कनाडा सरकार द्वारा उन पर लगाए गए आरोप हास्यास्पद हैं।

कौन हैं संजय कुमार वर्मा?

बिहार में जन्में संजय कुमार वर्मा 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी है। संजय वर्मा का तीन दशकों से ज्यादा का बेहद ही शानदार करियर रहा है। वर्मा ने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरी की और आईआईटी दिल्ली से फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। राजनयिक सेवाओं में आने के बाद वह हांगकांग में मौजूद भारतीय उच्चायोग और चीन, वियतनाम और तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावासों में कार्यरत रहे। इसके बाद उन्होंने इटली के मिलान में भारत के महावाणिज्यदूत के तौर पर भी काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने सूडान में भारत के राजदूत के तौर पर काम किया। सितंबर 2022 में उन्हें कनाडा में भारत का हाई कमिश्नर नियुक्त किया गया।

India Canada News: भारत ने कनाडा के 6 डिप्लोमेट्स को निकाला, 5 दिन के अंदर वापस जाना होगा

भारत-कनाडा संबंधों में क्यों बढ़ रहा तनाव

भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव कोई नई बात नहीं है, लेकिन हाल के महीनों में इसमें काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसमें मोड़ तब आया जब ट्रूडो ने दावा किया कि कनाडा की धरती पर खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंट शामिल थे। भारत ने इन आरोपों को बेतुका बताया था। इतना ही नहीं भारत ने कनाडा से सबूतों की भी मांग की है। जवाब में विदेश मंत्रालय ने कनाडा के भीतर चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए ट्रूडो प्रशासन की आलोचना की है जो खुले तौर पर अलगाववादी एजेंडे का समर्थन करते हैं और अन्य देशों की संप्रभुता को खतरा पहुंचाते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…