Canada News: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री को माथापच्ची शुरू हो गई है। वैसे तो इस रेस में कई नाम हैं लेकिन एक नाम भारतीय मूल की महिला नेता रूबी ढल्ला का भी है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर इस पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। इस मामले में अब लिबरल पार्टी ने भी उन्हें चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी है।
कनाडा के प्रधानमंत्री की रेस में अब अगर रूबी ढल्ला जीत जाती है, तो यह पहला मौका होगा कि कनाडा में कोई पहली महिला अश्वेत नेत्री प्रधानमंत्री कुर्सी संभालेगी। उन्होंने यह ऐलान भी किया है कि अगर वह चुनी गईं तो अवैध अप्रवासियों को देश से निकाल बाहर करेंगी।
उम्मीदवारी को लेकर क्या बोलीं रूबी ढल्ला
लिबरल पार्टी से PM उम्मीदवार की मंजूरी मिलने के बाद ढल्ला ने कहा था कि मैं कनाडा के लोगों के लिए खड़े होने और कनाडा के लिए लड़ने के लिए उत्सुक हूं। एक नेता के रूप में मैं पार्टी को वापस पार्टी सदस्यों के हाथों में लेकर आऊंगी और कनाडाई लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान के साथ सबके साथ खड़ी रहूंगी।
कनाडा में सीडीएस वीजा प्रोग्राम खत्म होने के बाद नॉन-एसडीएस रूट से आवेदन कर रहे है स्टूडेंट
कौन है रूबी ढल्ला?
भारतीय मूल की कनाडाई नेता रूबी ढल्ला की बात करें वे तीन बार की सांसद है और बिजनेसवुमन और एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने शुरुआती दिनों में मॉडलिंग भी की है, वो कनाडा की काफी चर्चित महिला नेता के तौर पर जानी जाती है।
ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी से भी है कनेक्शन
रूबी ढल्ला के बारे में एक खास बात यह भी है कि उनका कनेक्शन ऑपरेशन ब्लू स्टार और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से भी है। जानकारी के मुताबिक, जब वह 10 साल की थीं, तो उन्होंने 1984 में ब्लू स्टार और पंजाब के हालात को लेकर भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी।
रूबी ढल्ला की चिट्ठी का पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने जवाब भी दिया था। उन्होंने इस चिट्ठी का जिक्र एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया और रूबी को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही इंदिरा की उनके अंगरक्षकों ने गोलीमार हत्या कर दी थी। कनाडा से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।