बांग्लादेश के नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के छात्र नेता मोतलेब सिकदर को सोमवार के दिन खुलना में बदमाशों ने गोली मार दी। इससे मोतलेब गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच हुआ है।

सिकदर एनसीपी के प्रमुख सदस्यों में से एक माना जाता है, उन्हें खुलना शहर में उनके घर के पास सिर में गोली मारी गई है। गोलीबारी की घटना चटोग्राम बंदरगाह शहर में बांग्लादेश बीएनपी की एक रैली के दौरान हुई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।

हादी की मौत से भड़क उठी हिंसा

12 दिसंबर को युवा नेता हादी को भी बदमाशों ने गोली मारी थी, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें सिंगापुर इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। उसके बाद बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन होने लगे। हादी पिछले साल देश में छात्र-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों में से एक थे।

हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में विरोध भड़क उठे और भीड़ ने कई इमारतों में लगा दी और तोड़फोड़ की, जिनमें प्रमुख मीडिया संस्थानों प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के ऑफिस भी शामिल हैं।

कब मारी गई गोली?

डेली स्टार की खबर के मुताबिक, सोनाडांगा मॉडल पुलिस थाने के प्रभारी रफीकुल इस्लाम ने कहा, शहर में गाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास सुबह करीब 11.45 बजे (सुबह 10.45 बजे पीकेटी) बदमाशों ने उनके सिर पर गोली मारी। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में खुलना मेडिकल अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों के हवाले से खबर में कहा गया कि सिकदर खतरे से बाहर हैं क्योंकि गोली उनके कान के एक तरफ से अंदर गई और दूसरी तरफ से निकल गई।

कौन हैं मोतलेब सिकदर?

सोमवार को सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए मोतबेल सिकदर एनसीपी के खुलना मंडल प्रमुख हैं। 42 वर्षीय छात्र नेता मोतलेब सोनाडांगा के शेखपारा पल्ली के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जिंदा जलाने की कोशिश की गई’, मीडिया दफ्तर पर हुए हमले से भड़के बांग्लादेशी पत्रकार