अमेरिका में भारतीय मूल के टेलीकॉम कंपनी के सीईओ ब्रह्म भट्ट पर गंभीर आरोप लगे हैं। कहा गया है कि उन्होंने 4000 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय घोटाला किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्म भट्ट ने फर्जी ग्राहक खातों और राजस्व के दस्तावेज तैयार कर कई अमेरिकी बैंकों से भारी-भरकम लोन लिया था।

वर्तमान में ब्रह्म भट्ट ब्रॉडबैंड टेलीकॉम, ब्रिज वॉयज जैसी कंपनियों के मालिक हैं। बताया जा रहा है कि वे कई निवेशकों को यह विश्वास दिला रहे थे कि उनकी कंपनियों का ग्राहक आधार बहुत मजबूत है। लेकिन हकीकत में उनके सारे आंकड़े फर्जी लेनदेन पर आधारित थे।

इस घोटाले में प्रमुख निवेश फर्म HPS इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स और वैश्विक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के कुछ फंड शामिल बताए जा रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2024 में एक लेनदार कंपनी ने केस दर्ज करवाया था। आरोप लगाया गया कि ब्रह्म भट्ट ने गैर-मौजूद राजस्व स्रोतों को कर्ज की गारंटी के रूप में दिखाया।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि HPS ने सितंबर 2020 में ब्रह्म भट्ट की एक कंपनी को पैसा देना शुरू किया था। यह राशि धीरे-धीरे बढ़ती गई — 2021 में 385 मिलियन डॉलर तक पहुंची और अगस्त 2024 तक यह बढ़कर 430 मिलियन डॉलर हो गई। अब उनकी कंपनियों ने ही दिवालियापन संरक्षण (Bankruptcy Protection) के तहत अदालत में आवेदन दायर किया है। इसके अलावा दिवालियापन की याचिका (Bankruptcy Petition) भी दाखिल की जा चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रारंभिक खुलासों के बाद जब कुछ अधिकारी न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी स्थित उनके कार्यालय पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला। पड़ोसियों ने बताया कि ब्रह्म भट्ट कई दिनों से नजर नहीं आए हैं। कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि ब्रह्म भट्ट अमेरिका छोड़कर भारत वापस आ चुके हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

ब्रह्म भट्ट खुद को ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिज वॉइस जैसी कंपनियों का मालिक बताते हैं। हालांकि, उनकी कंपनियों के बारे में सार्वजनिक तौर पर बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। उनकी LinkedIn प्रोफाइल अब डिलीट हो चुकी है, लेकिन एक्स प्रोफाइल्स पर उनकी कंपनी के बायो में यह जरूर लिखा है कि वे दुनिया के विख्यात नेता हैं और टेलीकॉम इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं।

ब्रह्म भट्ट की कंपनी कई अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों को दुनियाभर में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाएं उपलब्ध कराती है। अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो रिपोर्ट्स में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि उनके पास दो बीएमडब्ल्यू (BMW) और एक ऑडी (Audi) कार है।