Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के साथ समय-समय पर भेदभाव और हिंसा की खबरें सामने आती रही हैं। अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कट्टरपंथियों ने एक और घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब में धार्मिक चरमपंथियों ने अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय से जुड़ी करीब 40 कब्रों की बेअदबी की है। माना जाता है कि ये चरमपंथी एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के सदस्य हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के एक पदाधिकारी ने कहा कि लाहौर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेखुपुरा में अहमदिया समुदाय के सदस्यों के घरों की दीवारों पर नफरती नारे लिखे गए। माना जा रहा है कि ये चरमपंथी तत्व तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्य हैं, जिन्होंने शेखुपुरा में लगभग 40 कब्रों के पत्थर तोड़ दिए।
पुलिस ने कहा कि वह अहमदिया समुदाय के कब्रिस्तान को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। हालांकि, जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान (जेएपी) ने दावा किया उपद्रवियों ने बिना किसी रोक-टोक के कब्रों के पत्थरों को तोड़ दिया, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
पिछले साल भी हुई अहमदिया समुदाय के कब्रों से छेड़छाड़
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल भी पाकिस्तान में, खासकर पंजाब प्रांत में, धार्मिक चरमपंथियों द्वारा अहमदिया समुदाय के दर्जनों कब्रिस्तानों में तोड़फोड़ की गई, लेकिन पुलिस इस अपराध में संलिप्त एक भी संदिग्ध के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी।
JAP प्रवक्ता आमिर महमूद ने नफरती नारों और अहमदिया समुदाय से जुड़ी 40 कब्रों की बेअदबी किए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने अधिकारियों की निष्क्रियता की आलोचना करते हुए कहा कि जब कब्रों के पत्थर तोड़ने और भड़काऊ नारे लिखे जाने की घटना हुई तो प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। पाकिस्तान की संसद ने 1974 में, अहमदिया समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया। इसके एक दशक बाद, उनपर खुद को मुसलमान कहने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। (इनपुट – भाषा)
Pakistan News: पाकिस्तान की खबरें पढ़ने के लिए ये क्लिक करें