भारत से अमन की चाह रखने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने बोल से दोनों मुल्कों के रिश्तों में कड़वाहट घोलने का काम किया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के एक सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अनुचित टिप्पणी करते हुए कहा कि जो कोई भी उन्हें गिरफ़्तार करके पाकिस्तान लाएगा उसे इनाम के तौर पर एक अरब रुपया दिया जाएगा।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराज उल हक सोमवार को अपनी पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि वह सलाउद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर सकते। हम तुम्हारे दांत तोड़ देंगे। तुम कहते हो कि सलाउद्दीन को जो गिरफ्तार करेगा, उसको 50 करोड़ दोगे, लेकिन मैं कहता हूं जो मोदी को गिरफ्तार करेगा, हम उसे एक अरब रुपए देंगे।”
ग़ौरतलब है कि सलाउद्दीन आतंकवादी संगठन हिज्ब उल मुजाहिदीन का सरगना है।