अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संघीय कर्मचारियों की छंटनी और अपने विरोधियों को सजा देने के लिए सरकारी शटडाउन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को बजट निदेशक रुस वॉट से मुलाकात कर अस्थायी या स्थायी खर्च कटौती पर चर्चा की जिससे डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो सकती है। ट्रंप ने ऐलान किया कि वह और रुस वॉट मिलकर तय करेंगे कि कौन-कौन सी डेमोक्रेट समर्थित योजनाओं में कटौती की जाएगी।

वहीं, अमेरिकी सरकार के बंद होने के दूसरे दिन हजारों फेडरल कर्मचारियों के लिए अनिश्चितता का माहौल बन गया है जिन्हें छुट्टी पर भेजे जाने या नौकरी से निकाले जाने का खतरा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि व्हाइट हाउस हज़ारों संघीय कर्मचारियों की छंटनी पर विचार कर रहा है। छंटनी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लेविट ने कहा कि अगर डेमोक्रेट्स ने सरकार को खुला रखने के लिए मतदान किया होता तो ऐसा नहीं होता।

लेविट ने आगे तर्क दिया कि डेमोक्रेट्स शटडाउन के साथ राजनीति कर रहे हैं और इसके लिए कोई भी उचित कारण नहीं है। उन्होंने कहा, “वे राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे करदाताओं के पैसे से मिलने वाले स्वास्थ्य सेवा लाभ अवैध विदेशियों को देना चाहते हैं जिसे अमेरिकी जनता ने पिछले साल चुनाव से पहले पूरी तरह से खारिज कर दिया था।”

अमेरिका में शटडाउन का क्या होगा असर?

डेमोक्रेटिक सांसदों पर राजनीतिक दबाव

डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी शटडाउन का उपयोग डेमोक्रेटिक सांसदों पर राजनीतिक दबाव बढ़ाने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, नस्लीय समानता और गरीबी से निपटने के लिए काम करने वाली एजेंसियां, अन्य चीजों के अलावा, धन की कमी के कारण बंद हो सकती हैं। प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने गुरुवार को ज़ोर देकर कहा कि शटडाउन से ट्रंप और वॉट को फेडरल गवर्नमेंट पर व्यापक अधिकार मिल गए हैं। उन्होंने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रभावी रूप से विधायी शाखा को बंद कर दिया है और इसे राष्ट्रपति के हाथों में सौंप दिया है। जॉनसन ने कहा, “जब कांग्रेस फंडिंग बंद कर देती है और फंडिंग खत्म हो जाती है तो यह कमांडर-इन-चीफ यानी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पर निर्भर करता है कि वे तय करें कि उन संसाधनों को कैसे खर्च किया जाएगा।”

अमेरिका में शटडाउन

अमेरिका में फिलहाल शटडाउन लागू है, जिसमें सरकारी फंडिंग पर रोक होती है। शटडाउन को खत्म करने के लिए संसद के दोनों सदनों, सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है। सहमति नहीं बन पाने के बाद ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी ने मुझे ऐसा अनोखा मौका दे दिया। ये लोग मूर्ख नहीं हैं। यह चुपचाप और जल्द से जल्द अमेरिका को फिर से महान बनाने का उनका तरीका है।”

ट्रंप का सोशल मीडिया पोस्ट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें उन्होंने खुलकर एक विवादास्पद योजना प्रोजेक्ट 2025 का समर्थन किया। यह योजना हेरिटेज फाउंडेशन ने तैयार की है, जिसके तहत दक्षिणपंथी नीतियों के आधार पर संघीय सरकार में बदलाव किया जाना है। डेमोक्रेटिक पार्टी इस योजना की आलोचना करती रही है। बुधवार को वॉट ने डेमोक्रेट्स पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि वह न्यूयॉर्क सिटी की दो बड़ी ट्रांजिट परियोजनाओं हडसन रिवर रेल टनल और सेकंड एवेन्यू सबवे लाइन के लिए 18 अरब डॉलर की फंडिंग रोक रहे हैं।

(एपी के इनपुट के साथ)

पढ़ें- शटडाउन से कौन सी सेवाओं पर पड़ेगा असर?