व्हाइट हाउस ने सोमवार को यूएस की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की आधिकारिक तस्वीर जारी की। ब्लैक एंड व्हाइट में जारी की गई तस्वीर में मेलानिया ट्रंप एक सूट पहने हुए हैं, वह एक खिड़की के सामने खड़ी हैं और पीछे की ओर वाशिंगटन स्मारक दिखाई दे रहा है।
एक्स पर यह तस्वीर शेयर करते हुए यूएस की फर्स्ट लेडी ने लिखा, “फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का आधिकारिक व्हाइट हाउस पोर्ट्रेट।” सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के फोटोग्राफर रेजिन महाक्स ने उनकी तस्वीर ली है, जिन्होंने 2017 में भी मेलानिया ट्रंप की तस्वीर खींची थी। 2017 में यूएस फर्स्ट लेडी का चित्र रंगीन था और यह उनके चेहरे का क्लोज-अप था।
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वांस की आधिकारिक तस्वीरें जारी की थीं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया का दौरा किया और जंगल में लगी आग से हुई तबाही पर अपनी चिंता जताई। इस यात्रा में मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ थीं।
ट्रंप के नए आदेशों से अमेरिका की सेना में क्या बड़े बदलाव होंगे, ट्रांसजेंडर्स की मुश्किलें बढ़ेंगी?
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मेलानिया ट्रंप का लुक
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी उस दौरान यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के लुक की काफ चर्चा हुई थी। उनके लुक में खास सिर्फ उनकी ड्रेस ही नहीं बल्कि उनका हैट भी था जो कुछ इस तरह से पहना गया था कि सामने से देखने वाला मेलानिया की आंखों को भी न देख पाए। इतना ही नहीं, शपथ ग्रहण की भीड़ में भी मेलानिया ट्रंप दूसरे मेहमानों से थोड़ा अलग-थलग ही नजर आईं, कैमरे और मेहमानों से भी वह नजरें बचाती हुई दिखीं थी।
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया का मीम कॉइन
शपथ ग्रहण के ही दिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपना मीम कॉइन $TRUMP और मेलानिया ने मीम कॉइन $MELANIA लॉन्च किया था। ट्रंप और मेलानिया की क्रिप्टोकरेंसी ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया था। ट्रंप की करेंसी लॉन्च होने के कुछ ही घंटे में इसमें करीब 8000 फीसदी की तेजी आ गई थी। वहीं मेलानिया का कॉइन की कीमत लॉन्च होने के चार घंटे की भीतर 24,000 परसेंट उछल गई थी। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट आई थी। पढ़ें- अमेरिका के लोगों के लिए इनकम टैक्स खत्म करने की तैयारी में ट्रंप, ‘खजाना’ भरने के लिए बनाया ये प्लान
