पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान जेल में बंद हैं। इमरान खान को रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद किया गया है। इस बीच इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर ‘अफवाह’ उड़ी कि उनकी हत्या कर दी गई है। दरअसल 3 हफ्तों से इमरान के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया। वहीं पीटीआई ने जेल में बंद इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में हालिया ‘अफवाहों’ पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है और अधिकारियों से उनके परिवार के बीच मुलाकात की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

जेल के बाहर धरना दे रहीं इमरान की बहनें

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब इमरान की बहनों को हाल के हफ़्तों में उनसे मिलने से बार-बार मना किया गया है, जिसके कारण वे पूर्व प्रधानमंत्री के ठिकाने पर सवाल उठा रही हैं और अदियाला जेल के बाहर धरना दे रही हैं। इसके अलावा एक्स पर कई सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इमरान के मृत्यु के दावे साझा किए है। गुरुवार सुबह एक्स पर ‘इमरान खान कहां हैं?’ ट्रेंड भी चल रहा था।

पीटीआई ने मांगा स्पष्टीकरण

एक्स पर गुरुवार तड़के जारी एक बयान में पीटीआई पार्टी ने कहा कि इमरान के स्वास्थ्य के बारे में अफ़ग़ान, भारतीय मीडिया और विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स से ‘अफवाहें’ फैलाई जा रही हैं। पार्टी ने मांग की कि वर्तमान सरकार और गृह मंत्रालय तुरंत और स्पष्ट रूप से इस अफवाह को खारिज और स्पष्ट करे और इमरान और उनके परिवार के बीच तुरंत एक मुलाकात की व्यवस्था करे।

UAE ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन! नहीं जारी कर रहा वीजा

इमरान की पार्टी ने मांग करते हुए कहा, “इमरान के स्वास्थ्य, सुरक्षा और वर्तमान स्थिति के बारे में राज्य की ओर से एक औपचारिक और पारदर्शी बयान जारी किया जाना चाहिए।” पार्टी ने अपने बयान में चेतावनी दी कि राष्ट्र अपने नेता (इमरान) की स्थिति को लेकर किसी भी अनिश्चितता को बर्दाश्त नहीं करेगा। पार्टी ने कहा, “इमरान की सुरक्षा, मानवाधिकारों और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार सीधे तौर पर ज़िम्मेदार है।” पीटीआई ने अफवाहों का खंडन करने और सच्चाई सामने लाने के लिए हर क़ानूनी और राजनीतिक कदम उठाने का भी संकल्प लिया।

इस बीच पीटीआई नेता मेहर बानो कुरैशी (पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी) ने एक्स पर कहा कि इमरान के स्वास्थ्य को लेकर अफ़वाहें चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा, “खान साहब की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है और देश को इस बारे में जानकारी देने के लिए एक बयान जारी करना उसका कर्तव्य है। जहां तक इन अफवाहों पर विराम लगाने की बात है, तो सबसे अच्छा और विश्वसनीय तरीका यही है कि खान साहब की बहनों, वकीलों और पार्टी सदस्यों को उनसे मिलने की अनुमति दी जाए।”

रक्षा मंत्री का बयान

इससे पहले बुधवार को रक्षा मंत्री और पीएमएल-एन नेता ख्वाजा आसिफ ने एक्स पर एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें इमरान ने जेल में रहते हुए सुविधाओं की मांग करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की आलोचना की थी। उन्होंने दावा किया, “उनकी (इमरान की) जेल की कोठरी में खुद एक टीवी है और उनका खाना बाहर से आता है। उनके लिए एक्सरसाइज मशीनें भी उपलब्ध हैं।”

आसिफ ने जेल में बिताए अपने समय को याद करते हुए कहा, “हम ठंडे फर्श पर सोते थे और जेल में बना खाना खाते थे। जनवरी का महीना था, और हमारे पास सिर्फ़ दो कंबल थे और गर्म पानी भी नहीं था। दूसरी ओर इमरान के पास “एक डबल बेड और मखमली बिस्तर है और जेल अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से उनकी देखभाल करते हैं। उन्हें (इमरान को) ईश्वर से डरना चाहिए।”

किस मामले में जेल में बंद हैं इमरान?

अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार के मामले में अदियाला जेल में सज़ा काट रहे हैं और 9 मई, 2023 के विरोध प्रदर्शनों से संबंधित आतंकवाद-रोधी अधिनियम के तहत लंबित मुकदमों का भी सामना कर रहे हैं। पार्टी पहले भी 73 वर्षीय इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जता चुकी है।