Sunita Williams Updates: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने आज एक बड़ा अपडेट दिया और बताया है कि सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स के ड्रैगन क्रू कैप्सूल के जरिए अगले साल पृथ्वी पर वापसी करेंगी। नासा ने बताया है कि सुनीता विलियम्स साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी बुच विलमोर के साथ फरवरी 2025 को वापस पृथ्वी पर लौटेंगी।

दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा कि यह दोनों ही अंतरिक्ष यात्री पूरी सुरक्षा के साथ स्पेस एक्स क्रू9 कैप्सूल के जरिए धरती पर लौटेंगे। हैरान करने वाली बात यह भी है कि ये दोनों अंतरिक्ष यात्री महज 8 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे लेकिन वह अगले 8 महीनों तक अंतरिक्ष में ही रहने वाले हैं।

अंतरिक्ष में इस वजह से फंसी हैं सुनीता विलियम्स, लौटने के सवाल पर जानिए NASA ने क्या कहा?

Sunita Williams की 8 दिन की यात्रा 8 महीनों में क्यों बदली?

बता दें की 5 जुलाई 2024 को बोरिंग के एक खराब कैप्सूल या स्पेसक्राफ्ट के जरिए सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बेरी विच विल मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे और वहां उनका 8 दिन का रुकने का प्लान था लेकिन वह जी बोरिंग के स्तर लाइनर कैप्सूल से अंतरिक्ष में गए थे, वह वहीं पर खराब हो गया था जिसके चलते अब उनकी यह स्पेस यात्रा 8 महीना की हो चुकी है।

Sunita Williams की वापसी में क्यों हो रही देरी?

सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी में देरी की वजह क्या है? इसको लेकर सामने आया कि बोइंग स्टारलाइनर में हीलियम गैस लीक और थ्रस्टर की तकनीकी खराबी ही दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का रोड़ा बनी है। नासा का इमरजेंसी प्लान भी यही है कि अगर स्टारलाइनर ठीक समय पर काम नहीं करता है तो सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर को स्पेस एक के क्रूड ड्रैगन मिशन के जरिए वापस धरती पर लाया जाएगा।

Sunita Williams की कैसी है तबीयत?

सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर की सेहत को लेकर नासा ने बताया है कि दोनों ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस दौरान में स्पेस में रहने का फायदा उठाते हुए अन्य चीजों पर रिसर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों ही अंतरिक्ष यात्री बाकी स्पेस स्टेशन में मौजूद वैज्ञानिकों की अलग-अलग कार्यों में मदद कर रहे हैं।