World News: ब्रिटेन का शाही परिवार के बारे एक एक किस्सा सामने आया है, जिसमें बताया गया कि कैसे ब्रिटेन की महारानी कैमिला पर 16-17 साल की उम्र में ट्रेन से सफर के दौरान एक शख्स ने हमला किया था। इसमें यह भी बताया गया कि उस दौरान उन्होंने कैसे हमलावर का मुकाबला किया था। हालांकि खबर को लेकर बकिंघम पैलेस से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है।

दरअसल, शाही परिवार के बारे में एक नई किताब के अनुसार ब्रिटेन की रानी कैमिला ने किशोरावस्था में 16-17 साल की उम्र में ट्रेन में एक हमलावर का सामना किया था। टाइम्स अखबार में एक सीरीज के तहत ‘पावर एंड द पैलेस’ में एक कहानी बताई है। कैमिला ने बताया था कि जूते से मारकर उन्होंने आरोपी का मुकाबला किया था।

आज की बड़ी खबरें

कैसे किया था हमलावर का मुकाबला?

रानी ने बताया कि इस दौरान वह लंदन के पैडिंगटन स्टेशन जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। जवाब में उसने अपना जूता उतारा और एड़ी से उसके गुप्तांगों पर वार किया। किताब में लिखा है कि पैडिंगटन पहुंचने पर उसने एक अधिकारी को हमलावर की ओर इशारा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भूकंप से 800 से ज्यादा लोगों की मौत और 2500 घायल

किसे सुनाई थी कहानी?

टाइम्स में खबर लिखने वाले पूर्व शाही संवाददाता वैलेंटाइन लो ने कहा कि कैमिला ने 20 साल पहले किंग चार्ल्स से शादी की थी। उन्होंने 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ एक बैठक के दौरान यह कहानी सुनाई थी, जब वे लंदन के मेयर थे।

रानी ने नहीं किया

रिपोर्टर ने कहा कि यह जानकारी उन्हें जॉनसन के पूर्व संचार निदेशक ने दी थी। बता दें कि कैमिला कई वर्षों से यौन और घरेलू हिंसा को समाप्त करने और पीड़ितों की सहायता के लिए चैरिटी और अन्य कार्यों में सक्रिय रही हैं।

उन्होंने इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है। इतना ही नहीं, बकिंघम पैलेस ने इस घटना पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।