Ukraine-Russia War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन में लड़ाई रोकने के लिए फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की। ट्रंप ने कहा कि उनकी और रूस के राष्ट्रपति की बातचीत काफी सकारात्मक रही। हमने युद्ध तत्काल युद्ध विराम पर सहमति जताई है

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ आज मेरी फ़ोन पर बातचीत बहुत अच्छी और प्रोडक्टिव रही. हम सभी ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हुए. हम पूर्ण युद्ध विराम के लिए तेज़ी से काम करेंगे और इस बहुत भयानक युद्ध को समाप्त करेंगे. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता!’

ट्रंप ने आगे कहा, ‘शांति के लिए अनुबंध के कई तत्वों पर चर्चा की गई, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि हज़ारों सैनिक मारे जा रहे हैं, और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की दोनों इसे समाप्त होते देखना चाहते हैं. यह प्रक्रिया अब पूरी तरह से लागू है और हम उम्मीद करते हैं कि मानवता की खातिर हम यह काम पूरा कर लेंगे!’

व्हाइट हाइस के अनुसार, ट्रंप और पुतिन के बीच करीब 90 मिनट की बातचीत हुई थी। रूस ने बयान जारी कर कहा था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों तक हमला नहीं करने पर सहमति जताई। बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के इस सुझाव का समर्थन किया कि यूक्रेन और रूस 30 दिनों के लिए एनर्जी इंफ्रास्ट्र्क्चर पर हमले रोक देंगे। ब्लैक सी में जहाज़ों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर बातचीत शुरू होगी।

19 मार्च को रूस और यूक्रेन 175 युद्धबंदियों की अदला-बदली करेंगे। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यूक्रेन के 23 सैनिकों को यूक्रेन भेजा जाएगा, इन सैनिकों का फ़िलहाल रूस में उपचार किया जा रहा है। रूस ने मांग की है कि 30 दिनों के युद्धविराम के दौरान यूक्रेन में सेनाओं का मूवमेंट स्थगित रहे।

LIVE: सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौटे, NASA ने स्पेसएक्स को कहा- ‘थैंक यू’

बता दें, ट्रंप और पुतिन के बीच जनवरी महीने के बाद एक बार फिर से बातचीत हुई है। ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पांच दिनों बाद दुनियाभर के कई नेताओं से बात की थी, जिनमें व्लादिमीर पुतिन भी शामिल थे। इसके बाद सऊदी अरब में एक दिन की लंबी बातचीत के बाद यूक्रेन और अमेरिका युद्ध विराम समझौते पर पहुंच गए थे। जब यह घोषणा हुई, तो सभी की निगाहें इस तरफ़ लग गईं कि इस पर रूस क्या प्रतिक्रिया देगा।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी कहा था कि गेंद अब रूस के पाले में है। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने यूक्रेन में युद्ध को अस्थायी रूप से रोकने के विचार पर अपनी सहमति जताई थी, लेकिन उन्होंने कुछ सवाल भी उठाए थे जिन पर वह अमेरिका के साथ चर्चा करना चाहते थे। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी भी युद्ध विराम से लंबे समय तक हासिल होने वाली शांति स्थापित होनी चाहिए। साथ ही हमें संघर्ष के ‘मूल कारणों’ से भी निपटना होगा। रूस ने पश्चिमी देशों से एक व्यापक सुरक्षा समझौते की मांग की थी। इस गारंटी में यूक्रेन को नेटो देशों की सदस्यता न देने की भी मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें-

समुद्र में तैर रहा था सुनीता विलियम्स को वापस लाने वाला कैप्सूल, बोट के सहारे निकाला गया बाहर; देखें VIDEO

रूस यूक्रेन युद्ध होगा खत्म? जानिए ट्रंप-पुतिन के बीच क्या-क्या हुई बातचीत