Pakistan Railway Minister: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कदम से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। पाक के नेता कुछ ना कुछ अनर्गल बयान दे रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बाद अब वहां के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने कोई दुस्साहस करने का फैसला किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रावलपिंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अब्बासी ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी सभी मिसाइलें भारत की ओर हैं। अगर भारत ने कोई दुस्साहस करने का फैसला किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।’

पाकिस्तानी मंत्री ने दी गीदड़भभकी

रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने कहा, ‘हमने कूटनीतिक प्रयासों के साथ-साथ सीमाओं की सुरक्षा के लिए भी व्यवस्था की है। पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है। सिंधु जल संधि पर भी ध्यान दिया जा रहा है।’ अब्बासी ने कहा, ‘ये जो गौरी, शहीन, गजनवी ये चौकों में सजाने के लिए हमने नहीं रखी हैं। यह हमने हिंदुस्तान के लिए रखे हैं। ये जो 130 एटॉमिक हमारे पास वेपन हैं, वो सिर्फ हमने मॉडल बनाने के लिए नहीं रखे हुए हैं और आपको पता ही नहीं हमने पाकिस्तान के किस-किस हिस्से में रखे हुए हैं।’ पाकिस्तानी मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि आप यह सोचना भी मत कि आप पाकिस्तान का बॉर्डर को क्रॉस करेंगे। अगर सोचोगे भी तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इससे पहले भी पाकिस्तान के नेता भारत के कदमों से बिलबिलाए हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था, ‘हम किसी को भी सिंधु पर सौदेबाजी नहीं करने देंगे। अपनी कमजोरियों को छिपाने और जनता को मूर्ख बनाने के लिए मोदी सरकार पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाकर सिंधु जल संधि को एकतरफा तौर पर निलंबित कर रही है। लेकिन मैं सुक्कुर में सिंधु नदी के किनारे खड़ा होना चाहता हूं और भारत को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस सिंधु से या तो हमारा पानी बहेगा या तुम्हारा खून।’ पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत ने उठाए सख्त कदम

पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक मतभेद भी पैदा हो गए हैं। भारत सरकार ने कूटनीति से पाकिस्तान पर शिकंजा कसा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है। इतना ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार ने 27 अप्रैल से तत्काल प्रभाव से राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए हैं। पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेगी NIA