वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के दो जवानों पर हमले के बाद अमेरिका की यूएस सिटिजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज ने तुरंत प्रभाव से अफगान नागरिकों से जुड़ी सभी इमिग्रेशन प्रक्रियाओं को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। USCIS ने कहा कि सुरक्षा और वेटिंग प्रोटोकॉल की दोबारा समीक्षा की जाएगी। उनका फोकस अमेरिका और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा पर है।

डोनाल्ड ट्रंप बोले- हमला राक्षसी, अपराधी को सबसे कड़ी सजा मिलेगी

वॉशिंगटन डीसी में हुई घटना को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘राक्षसी, नफरत और आतंक से भरा हमला’ बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला अमेरिका और मानवता के खिलाफ अपराध है। ट्रंप  ने घायलों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि यह अपराध करने वाला दरिंदा सबसे कड़ी सजा पाए।

ट्रंप के अनुसार, गृह सुरक्षा विभाग का मानना है कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध अफगानिस्तान से आया एक विदेशी नागरिक है। उसे सितंबर 2021 में बाइडेन प्रशासन द्वारा संचालित की गई फ्लाइट्स के जरिए अमेरिका लाया गया था। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को ‘धरती पर एक नर्क जैसा स्थान’ बताया।

अफगानिस्तान से आए हर व्यक्ति की होगी जांच

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमला उस ‘सबसे बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे’ को उजागर करता है, जिसका सामना अमेरिका कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछला प्रशासन ‘दुनिया भर से 2 करोड़ अज्ञात और बिना जांच-पड़ताल वाले लोगों को देश में आने दिया।’

ट्रंप ने ऐलान किया कि अब अफगानिस्तान से आए हर व्यक्ति की दोबारा जांच होगी और ऐसे सभी विदेशी नागरिकों को देश से हटाने के कदम उठाए जाएंगे, जो अमेरिका के लिए लाभकारी नहीं हैं या हमारे देश से प्रेम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “अमेरिका आतंक के सामने कभी झुकेगा नहीं।”

हमलावर की हुई पहचान

इस हमले को अंजाम देने वाले की पहचान रहमानुतुल्लाह के रूप में हुई है। वाशिंगटन पुलिस के कार्यकारी सहायक प्रमुख जेफरी कैरोल ने कहा कि जांचकर्ताओं को अभी हमले के पीछे के मकसद का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि हमलावर एक “कोने से आया” और वीडियो फुटेज के अनुसार उसने सैनिकों को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने शुरुआत में कहा था कि सैनिकों की मौत हो गई है, लेकिन बाद में उन्होंने बयान वापस लेते हुए कहा कि उनके कार्यालय को “परस्पर विरोधाभासी खबरें” मिल रही हैं। एक अन्य अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध को भी गोली लगी है लेकिन ऐसा बताया गया है कि उसकी चोटें जानलेवा नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Zohran Mamdani की पत्नी, दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी