Israel News in Hindi: इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसमें उन पर गाजा में युद्ध और अक्टूबर 2023 के हमलों को लेकर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है।

अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमले के बाद फलस्तीनी क्षेत्र में इजरायल का हमला शुरू हुआ। संघर्ष में हमास से जुड़े सैकड़ों लोगों और बहुत बड़ी संख्या में फिलिस्तीन के आम नागरिक मारे गए हैं। ICC के इस फैसले से नेतन्याहू व अन्य इंटरनेशनल लेवल पर वांछित संदिग्ध बन गए हैं और इससे उनके अलग-थलग पड़ने एवं 13 महीने से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम पर बातचीत करने के प्रयासों में जटिलता आने की आशंका है।

लेबनान में इजरायल का कहर जारी, IDF के हवाई हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख की मौत

इजरायल पर क्या होगा असर?

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के इस फैसले के व्यावहारिक प्रभाव सीमित हो सकते हैं क्योंकि इजरायल और उसका प्रमुख सहयोगी अमेरिका इस संस्था के सदस्य नहीं हैं। नेतन्याहू और अन्य इजरायली नेताओं ने आईसीसी के मुख्य अभियोजक करीम खान के वारंट के अनुरोध की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक और यहूदी विरोधी बताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अभियोजक की निंदा की और हमास के खिलाफ खुद का बचाव करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया। (इनपुट- भाषा)