Trump Zelensky Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के सुर कुछ बदले हुए नजर आ रहे हैं। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गरमागरम बहस के एक दिन बाद जब वे लंदन में पहुंचे तो उनका रुख काफी नरम दिखाई दिया। उन्होंने ना केवल अमेरिका की तरफ से दी जा रही सैन्य मदद की सराहना की, बल्कि डोनाल्ड ट्रंप का भी आभार जताया।
यूक्रेनी नेता ने जोर देकर कहा, “हम सभी समर्थन के लिए अमेरिका के बहुत आभारी हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों के द्विदलीय समर्थन के लिए उनका आभारी हूं। यूक्रेनियों ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है, खासकर इन तीन सालों के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के दौरान। अमेरिका की मदद हमें जिंदा रहने में मदद करने में खास रही है और मैं इसे स्वीकार करना चाहता हूं। मुश्किल बातचीत के बावजूद हम रणनीतिक साझेदार बने हुए हैं। लेकिन हमें अपने साझा लक्ष्यों को सही मायने में समझने के लिए एक-दूसरे के साथ ईमानदार और सीधे होने की जरूरत।’
यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन हमारे लिए बहुत ही अहम है। उन्होंने कहा कि वह युद्ध को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हमसे ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता। यूक्रेन में इस युद्ध को जी रहे हैं। यह हमारी स्वतंत्रता और हमारे अस्तित्व की लड़ाई है।
7 Points में समझिए ट्रंप-जेलेंस्की टकराव से दुनिया को क्या मिले संदेश
व्हाइट हाउस की बैठक से डोनाल्ड ट्रंप के साथ अहम खनिजों पर समझौते पर साइन किए बिना बाहर निकलते समय जेलेंस्की ने कहा, ‘हम खनिज समझौते पर साइन करने के लिए तैयार हैं और यह सुरक्षा गारंटी की दिशा में पहला कदम होगा। लेकिन यह काफी नहीं है और हमें इससे भी ज्यादा की जरूरत है। सुरक्षा गारंटी के बिना युद्ध विराम यूक्रेन के लिए खतरनाक है। हम 3 साल से लड़ रहे हैं और यूक्रेनी लोगों को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका हमारे पक्ष में है।’
व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोंकझोक
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आक्रामक उप राष्ट्रपति वेंस के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की की बातचीत एक दिन पहले पटरी से उतर गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे डर है कि इस तरह से निपटने से चीजें बहुत मुश्किल हो जाएंगी। आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ में जुआ खेल रहे हैं। आप जो कर रहे हैं वह यूक्रेन के लिए बहुत ही ज्यादा अपमानजनक है।” ट्रंप की इस बात पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पलटवार करते हुए पुतिन जैसे शब्द बोलने का आरोप लगाया। आप सूट पहन क्यों नहीं आए? जेलेंस्की का अमेरिकी रिपोर्टर को जवाब- युद्ध खत्म हो जाए, तुम से बेहतर पहनूंगा