पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan) के बाद उनकी पार्टी PTI के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में पीटीआई कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान न्यूज वेबसाइट डॉन के अनुसार, पीटीआई के कार्यकर्ता लाहौर कैंट में मिलिट्री अधिकारियों के रिहायशी इलाके में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं।
डॉन की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीटीआई के समर्थन रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर के बाहर जमा हो रहे हैं। इसके अलावा पूरे इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगाह किया है। पेशावर में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेडियो स्टेशन को आग लगाए जाने की खबर है।
खैबर पखतुनवा प्रांत में लक्खी मारवात जिले में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडस हाइवे को पीटीआई कार्यकर्ताओं ने बंद कर दिया है। यहां जगह-जगह टायर जलाए गए हैं। इसी तरह से कराची और इस्लामाबाद में भी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है।
इस्लामाबाद में 5 अधिकारी घायल, 43 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उग्र विरोध प्रदर्शन की वजह से उनके पांच अधिकारियों को चोट आई है। उन्होंने बताया कि धारा 144 तोड़ने के वजह से 43 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले उग्र प्रदर्शन देख रहे पेशावर में भी प्रशासन ने अगले 30 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियम न मानने पर कठोर एक्शन की चेतावनी दी है।
Twitter, Facebook, YouTube पर रोक
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने Twitter, Facebook and You Tube जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर कई जगहों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में मोबाइल डेटा सर्विस भी सस्पेंड कर दी गई है। बुधवार को पाकिस्तान में प्राइवेट स्कूलों के खुलने की कम ही संभावना है।
क्या गिरफ्तारी से इमरान को होगा फायदा?
पाकिस्तान में वकील अब्दुल मोइज़ जाफ़री का मानना है कि इमरान खान की गिरफ्तारी से उन्हें और लोकप्रिय बनाने का काम करेगी। डॉन न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार और उसके “अनिर्वाचित सहयोगियों” का मानना था कि इमरान को पीटीआई से बाहर करने से इस सरकार पर बनाए जा रहे दबाव को कम किया जा सकता है लेकिन आज हुई गिरफ्तारी द्वारा किए जा रहे दावों को पुख्ता साबित करने का एक और मौका देगी।