इजिप्ट में गाज़ा पीस समिट संपन्न हो चुका है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व के कई नेताओं का शुक्रिया अदा किया है। सोशल मीडिया पर इस समय उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं।

वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, “यहां पर एक महिला मौजूद हैं। वह नौजवान हैं। राजनीतिक करियर के लिहाज से मुझे ऐसा कहने की अनुमति तो नहीं है, लेकिन अगर मैं कह सकूं तो खूबसूरत महिला हैं। अगर अमेरिका में किसी के बारे में ऐसा कह दूं तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन फिर भी मैं यह रिस्क ले रहा हूं।”

यह कहते हुए राष्ट्रपति ट्रंप मेलोनी की ओर देखते हैं और मुस्कुराते हुए बोलते हैं, “मैं उम्मीद करता हूं कि अगर मैं आपको खूबसूरत कह रहा हूं तो आपको कोई आपत्ति नहीं होगी। मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं कि आप यहां पर आईं।”

वीडियो में ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद मेलोनी के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस पर नई बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे अनुचित बयान मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे केवल एक प्रशंसा के रूप में देख रहे हैं।

वैसे, इससे पहले भी इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगान ने मज़ाकिया लहजे में कहा था कि “मेलोनी को स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए।” इस पर मेलोनी ने जवाब दिया था — “मैं जानती हूं।”

गाजा पीस प्लान को लेकर क्या अपडेट?

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास के साथ मिलकर गाजा पीस प्लान तैयार किया है। इसके तहत हमास और इजरायल न सिर्फ बंधकों को रिहा करेंगे, बल्कि दो साल से जारी इस जंग को भी समाप्त करेंगे।