सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त नहा रहे दो युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि यह दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार हैं और इनकी बाइक सड़क पर सरपट दौड़ रही है। इस दौरान यह दोनों चलती बाइक पर बैठे-बैठे ही नहा रहे हैं। बाइक चला रहा युवक अपने शरीर पर साबुन भी लगा रहा है और पीछे बैठा शख्स उसपर पानी डाल रहा है।

इस दौरान यह युवक एक हाथ से ही मोटरसाइकिल को चला रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि दिन के उजाले में यह दोनों युवक सड़क पर खुलेआम यह हरकत कर रहे हैं। इन दोनों ने शर्ट नहीं पहनी थी और सुरक्षा के लिए हेल्मेट भी नहीं लगाया था। सड़क पर इन्हें ऐसा करते देख सड़क से गुजर रहे अन्य लोग भी हैरान रह गए।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो वियतनाम के Binh Duong का है। ‘BBC’ के मुताबिक बाइक पर सवार एक युवक की उम्र 23 साल है और उसका नाम Huynh Thanh Khanh है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि इन दोनों ने अपनी गाड़ी में बीयर भी रखा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद यहां प्रशासन की भी नजर अब इस वीडियो पर पड़ गई है। लिहाजा सरेआम बाइक पर ऐसी हरकत करना इन दोनों युवकों पर अब भारी पड़ गया है।


‘Tuoi Tre News’ के मुताबिक बीते बुधवार को पुलिस ने मोटरसाइकिल के लाइसेंस प्लेट के जरिए इन दोनों युवकों की पहचान कर ली। यहां प्रशासन ने इन दोनों पर करीब 5,500 रुपया का जुर्माना लगाया है। इनपर बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने, गाड़ी चलाते वक्त हेल्मेट का इस्तेमाल ना करने समेत यातायात से जुड़े अन्य नियमों का पालन ना करने संबंधी कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

इधऱ सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इन दोनों युवकों की आलोचना की है। कई लोगों ने इनपर कार्रवाई की मांग भी की है।