न्यू जर्सी में कुछ पुलिसवालों ने beach (बालू-तट) पर सो रही एक युवती की पहले पिटाई की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला के सिर पर मुक्कों से पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। एलेक्स हेविट नाम की एक महिला ने इस पूरी घटना को वीडियो उस वक्त बनाया जब वो समुद्र किनारे बालू-तट (beach) पर आराम कर रही थीं। इस वीडियो में नजर आ रहा कि अचानक कुछ पुलिसवाले एक युवती पर हमला बोल देते हैं। पुलिस वाले युवती की मुक्कों से पिटाई कर देते हैं। काफी देर तक युवती और कुछ पुरुष पुलिसकर्मियों के बीच खींचतान चलती है। फिर पुलिस वाले इस महिला को हथकड़ी पहना कर अपने कब्जे में ले लेते हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद वाइल्डवुड पुलिस ने इसकी तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवती की पिटाई करने वाले पुलिस वालों की पहचान हो गई है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पुलिस वाले ने युवती का पैर पकड़ रखा है और दूसरा पुलिस वाला उसके सिर पर मुक्कों से लगातार वार कर रहा है। इस दौरान युवती चीख-चीख कर पुलिसवालों से कहती है कि ‘आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है’। वहीं वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि beach (बालू-तट) पर मौजूद तमाशबीन कह रहे हैं कि ‘बचाव मत करो’।

मिली जानकारी के मुताबिक इस युवती पर आरोप है कि उसने beach (बालू-तट) पर अल्कोहल का सेवन किया है और वो नाबालिग है। हालांकि इस घटना के बारे में पीड़ित युवती ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि उसने उन पुलिस वालों के सामने ही पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट पास किया था। जिसके बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया था।

लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो पुलिस वाले फिर से वापस आए और उसके साथ ऐसी हरकत की। इधर न्यूजर्सी डॉट कॉम (NJ.com.) के मुताबिक इस युवती पर पुलिस अधिकारी पर थूकने, गिरफ्तारी से बचाव करने और नाबालिग होकर भी अल्कोहल लेने का आरोप है। इस मामले में जांच पूरी होने तक आरोपी पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक सेवा से हटा दिया गया है।