पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर तनाव बढ़ाने वाला वीडियो बयान जारी किया है। 19 फरवरी को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान के कुछ देर बाद पोस्ट किए गए एक संदेश में अहमद ने धमकाने वाली भाषा इस्तेमाल की। उन्होंने कहा, “इमरान खान साहब ने कहा है कि अमन की बात करोगे तो अमन से बात होगी, जंग की बात करोगे तो जंग की बात होगी। वजीर-ए-आजम ने साफ तौर पर कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ है। इमरान खान ने साफ संदेश दिया है कि आज सारे हिंदुस्तान के मुसलमानों पर जो जुल्म-ओ-सितम ढाया जा रहा है, उसकी वजह कश्मीर मसला है।”
शेख रशीद अहमद ने आगे कहा, “इमरान खान ने साफ कह दिया है कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी हुईं। हमारे लिए पाकिस्तान जिंदगी है, पाकिस्तान मौत है। अगर किसी ने पाकिस्तान की तरफ मैली आंख से देखा तो वो आंखें निकाल दी जाएंगी। और न फिर घास उगेगी, न चिड़िया चहकेंगी, न मंदिरों में घंटियां बजेंगी क्योंकि पाकिस्तान मुसलमानों का वो किला है जिसे सारी दुनिया के मुसलमान देख रहे हैं। इमरान खान के नेतृत्व में 20 करोड़ लोग आज तैयार हैं कि अमन हो या जंग हो, हम इमरान खान के साथ हैं।”
Important video message pic.twitter.com/GAudYdXG6g
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) February 19, 2019
दूसरी तरफ, इमरान खान ने भारत को भरोसा दिलाया था कि यदि वह पुलवामा आतंकवादी हमले में ‘‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’’ साझा करता है तो साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने ‘‘बदले की’’ कोई भी कार्रवाई किए जाने को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि वह यह बात समझते हैं कि भारत में इस साल चुनाव होने हैं और पाकिस्तान को दोषी ठहराकर लोगों के वोट हासिल करना आसान हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि बेहतर समझ विकसित होगी और भारत वार्ता करने के लिए तैयार होगा।
खान ने पुलवामा हमले में पाकिस्तान की भूमिका से इनकार करते हुए कहा कि जब भी कश्मीर में कोई घटना होती है, तो भारत पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता है और पाकिस्तान को बार-बार ‘‘बलि का बकरा’’ बनाता है। इमरान ने कहा, ‘‘यदि आपके पास किसी पाकिस्तानी की संलिप्तता के बारे में ऐसी कोई खुफिया जानकारी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, तो वह जानकारी हमें दीजिए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे। हम ऐसा दबाव की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए करेंगे क्योंकि वे पाकिस्तान के दुश्मनों की तरह काम कर रहे हैं।’’
(भाषा इनपुट्स के साथ)