पाकिस्तानी एयरलाइन्स कंपनी PIA (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स) एक बार फिर से सुर्खियों में है। कुछ समय पहले ही इसके एक कैप्टन का फ्लाइट के दौरान सोने की एक खबर सामने आई थी। वहीं इस बार भी कुछ ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे पता चलता है कि फ्लाइट के एक पाइलेट ने यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। एक वेबसाइट प्रोपाकिस्तानी के मुताबिक यह जानकारी सामने आ रही है कि PIA के एक पाइलेट ने एक महिला को कॉकपिट में बुला ली है जो फ्लाइट के प्रोटोकॉल के खिलाफ है। खबर के मुताबिक कैप्टन शहजाद अजीज ने यह हरकत की। यह वाकयात PIA की फ्लाइट नंबर PK-853 का है, जो टोकियो से बीजिंग की तरफ जा रही थी।
वहीं इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद है जो फ्लाइट में मौजूद किसी पैसेंजर ने शूट किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला प्लेन के कॉकपिट में उस जगह पर मौजूद है जहां से पाइलेट्स फ्लाइट को कंट्रोल करते हैं। यात्रियों के लिए यह एरिया रिस्ट्रिक्टिड होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला लगभग आधे घंटे तक कॉकपिट में मौजूद थी। इस मामले से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।
देखें वीडियो (Source: Youtube/ProPakistani)

