Venezuela Emergency: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए घोषणा की है कि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को हिरासत में ले लिया है। यह घटनाक्रम वेनेजुएला की राजधानी काराकस में हुए उन संदिग्ध हवाई हमलों और धमाकों के बाद आया है।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला और उसके नेता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर हमला सफलतापूर्वक किया है। निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है। यह ऑपरेशन यूएस लॉ एनफोर्समेंट के साथ मिलकर किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जल्दी ही इसे लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी।
पहले भी ट्रंप देते रहे हैं चेतावनी
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप पहले कई बार वेनेजुएला के राष्ट्रपति को हटाने की अपनी रणनीति के तहत वेनेजुएला में ग्राउंड ऑपरेशन की संभावना के बारे में चेतावनी देते रहे थे। इन चेतावनियों के बाद ही वेनेजुएला में कई धमाकों की आवाज सुनाई दी है।
इतना ही नहीं, दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने वेनेजुएला पर बैन बढ़ाए हैं, इलाके में अमेरिकी सेना की मौजूदगी बढ़ाई है और कैरिबियन और पैसिफिक दोनों में जहाजों पर ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, सात जगहों पर बम धमाके, नेशनल इमरजमेंसी घोषित
किन एयरबेस पर हुआ अमेरिका का हमला?
कोलंबिया के राष्ट्रपति ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस में अमेरिकी वायु सेना द्वारा किए गए हमलों से प्रभावित ठिकानों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सैन्य और सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ देश के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज का मेमोरियल भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला पर इतना बड़ा हमला क्यों किया? ट्रंप ने पहले ही दी थी वॉर्निंग
- फोर्ट ट्यूना – काराकस का मेन मिलिट्री बेस
- ला कार्लोटा – काराकस का मेन एयरबेस
- एल वोल्कान – मेन रडार स्टेशन
- ला गुएरा पोर्ट – वेनेजुएला का प्रमुख बंदरगाह
- इगुएरोटे एयरपोर्ट – मिरांडा राज्य का हवाई अड्डा
हवाई क्षेत्रों में लगाया था प्रतिबंध
बता दें कि अमेरिका ने पहले ही फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में चल रही सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर अपने कमर्शियल विमानों के ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध वेनेजुएला की राजधानी काराकस में सिलसिलेवार धमाकों की खबरों से कुछ ही समय पहले लगाया गया।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण से परेशान दिल्ली, लेकिन इस मामले में कोविड के बाद मिली बड़ी राहत
