वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति धमकी देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘द अटलांटिक’ पत्रिका को रविवार को टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा कि वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अगर लातिन अमेरिकी देश के लिए सही काम नहीं करतीं तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।  ट्रंप ने पत्रिका से कहा कि अगर वह सही काम नहीं करती हैं तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी बड़ी। हालांकि, रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को देश से ले जाने की आलोचना की है और मांग की है कि अमेरिका उन्हें वापस लौटाए।

वहीं, दूसरी ओर वामपंथी दलों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले को रविवार को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन करार दिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयानों की भी कड़ी निंदा की। वाम दलों ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया। वामपंथी दलों ने मांग की कि भारत सरकार इस हमले की तत्काल निंदा करे, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन करे और मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत छोड़ने की मांग करे।

Live Updates
09:42 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: यूएन की आपात बैठक

वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद यूएन आज आपात बैठक करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक अमेरिकी अटैक में 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

08:47 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: डेमोक्रेट्स बुलाएंगे इमरजेंसी मीटिंग

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, दो सूत्रों ने बताया है कि वेनेजुएला पर बड़े हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेमोक्रेट पार्टी रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुला सकती है।

08:46 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: जोहरान मामदानी क्या बोले?

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान मामदानी ने वेनेजुएला पर अमेरिका की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्हें जानकारी मिली कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना ने हिरासत में लिया है और फिलहाल उन्हें न्यूयॉर्क शहर में संघीय हिरासत में रखा गया है।

08:44 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: ट्रंप की दो टूक

राष्ट्रपति ट्रंप ने कह दिया है कि वेनेजुएला में अमेरिका के इशारों पर ही सरकार चलेगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद दुनिया दो खेमों में बंटती नजर आ रही है।

08:44 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: अंतरिम राष्ट्रपति बनीं डेल्सी रोड्रिग्ज

वेनेजुएला में अमेरिकी हमले के बाद से हालात तेजी से बदल रहे हैं। राष्ट्रपति मादुरो पहले ही अमेरिका के कब्जे में बताए जा रहे हैं। इसी बीच देश को नया अंतरिम राष्ट्रपति भी मिल गया है। वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया है।