US Attacks Venezuela News LIVE Updates: वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति धमकी देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘द अटलांटिक’ पत्रिका को रविवार को टेलीफोन पर दिये साक्षात्कार में कहा कि वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज अगर लातिन अमेरिकी देश के लिए सही काम नहीं करतीं तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।  ट्रंप ने पत्रिका से कहा कि अगर वह सही काम नहीं करती हैं तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी बड़ी। हालांकि, रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को देश से ले जाने की आलोचना की है और मांग की है कि अमेरिका उन्हें वापस लौटाए।

वहीं, दूसरी ओर वामपंथी दलों ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले को रविवार को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन करार दिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयानों की भी कड़ी निंदा की। वाम दलों ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया। वामपंथी दलों ने मांग की कि भारत सरकार इस हमले की तत्काल निंदा करे, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी कार्रवाई के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन करे और मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत छोड़ने की मांग करे।

Live Updates
23:05 (IST) 5 Jan 2026

‘एक पागल आदमी ने घर में घुसने की कोशिश…’, हमले को लेकर आया अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का पहला रिएक्शन

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं हमले पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान भी सामने आया है। जेडी वेंस ने कहा कि ओहियो के सिनसिनाटी में उनके घर में एक पागल आदमी ने घुसने की कोशिश की, जिसके बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। हालांकि हमले के वक्त वेंस और उनका परिवार घर पर नहीं था। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

‘एक पागल आदमी ने घर में घुसने की कोशिश…’, हमले को लेकर आया अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का पहला रिएक्शन
23:04 (IST) 5 Jan 2026

‘जरूरत पड़ी तो फिर हथियार…’, कोलंबिया के राष्ट्रपति ने ट्रंप की धमकियों का दिया जबाव

Colombian President Gustavo Petro: कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है कि अगर अमेरिका उनके देश पर सैन्य कार्रवाई करता है, तो वह इसका विरोध करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो फिर से हथियार उठाऊंगा। यह बयान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी के बाद दिया।

US Attacks Venezuela News LIVE: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद करेगा इमरजेंसी मीटिंग, स्विट्जरलैंड में मादुरो की संपत्ति होगी फ्रीज
18:15 (IST) 5 Jan 2026

स्विट्जरलैंड मादुरो की संपत्ति फ्रीज करेगा

सोमवार को स्विस सरकार ने घोषणा की कि उसने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो या उनके सहयोगियों की स्विट्जरलैंड में मौजूद सभी संपत्तियों को “तत्काल प्रभाव से” फ्रीज करने का निर्णय लिया है। सरकार ने एक बयान में कहा, “ऐसा करके, संघीय परिषद (सरकार) का उद्देश्य संपत्तियों के बहिर्वाह को रोकना है।” बयान में यह भी कहा गया कि “यदि भविष्य की कानूनी कार्यवाही से यह पता चलता है कि धन अवैध रूप से अर्जित किया गया था, तो स्विट्जरलैंड यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि इसका लाभ वेनेजुएला के लोगों को मिले।”

18:15 (IST) 5 Jan 2026

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद वेनेजुएला की स्थिति पर करेगा चर्चा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अमेरिकी समयानुसार रात 8:30 बजे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा पद से हटाए जाने और उनकी गिरफ्तारी के बाद की स्थिति पर आपातकालीन बैठक करेगा।

18:11 (IST) 5 Jan 2026

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ है। अमेरिका के ओहायो स्थित जेडी वेंस के आवास पर एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी अचानक जेडी वेंस के घर में तोड़फोड़ करने लगा। हालांकि हमले के समय जेडी वेंस वहां मौजूद नहीं थे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया | LATEST UPDATES
15:04 (IST) 5 Jan 2026

केवल मादुरो को ही क्यों पद से हटाया गया?

नार्को-आतंकवाद के आरोप मादुरो के पूरे प्रशासन पर लगे थे तो फिर सिर्फ मादुरो को ही क्यों पद से हटाया गया? इसके जवाब में रुबियो ने कहा, “वे पहले से ही इस एक ऑपरेशन को लेकर शिकायत कर रहे हैं। सोचिए अगर हमें चार और लोगों को पकड़ने के लिए चार दिन तक वहाँ रुकना पड़े तो बाकी लोग कितना हंगामा करेंगे। हमें सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।”

13:54 (IST) 5 Jan 2026

क्या अमेरिका क्यूबा को अगला निशाना बनाएगा?

अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने क्यूबा को चेतावनी दी। रुबियो ने कहा, “मुझे लगता है कि वे बहुत बड़ी मुसीबत में हैं। मैं अभी इस संबंध में हमारे भविष्य के कदमों और नीतियों के बारे में आपसे बात नहीं करने जा रहा हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि हम क्यूबा की सरकार के बड़े प्रशंसक नहीं हैं।”

12:27 (IST) 5 Jan 2026

वेनेजुएला में नए चुनाव कब होंगे

मादुरो पर मुकदमा चलने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि वेनेजुएला में नए चुनाव कब होंगे। इस पर अमेरिकी विदेश सचिव रुबियो ने कहा कि हमारे सामने कुछ तात्कालिक मुद्दे हैं जिन्हें तुरंत हल करना होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “वे पिछले 15 या 16 वर्षों से इस व्यवस्था को लागू किए हुए हैं और हर कोई पूछ रहा है कि निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद भी कल चुनाव क्यों नहीं निर्धारित किए गए हैं? यह हास्यास्पद है।”

12:26 (IST) 5 Jan 2026

मस्क और ट्रंप में फिर होगी दोस्ती? वेनेजुएला में बवाल के बीच साथ किया डिनर

Donald Trump Elon Musk Dinner: एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिनर किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। …और पढ़ें
11:30 (IST) 5 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: न्यूयॉर्क की इस जेल में बंद हैं मादुरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित जिस जेल में रखा गया है, वह लंबे समय से गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रही है। हालात ऐसे रहे हैं कि कुछ न्यायाधीशों ने वहां आरोपियों को भेजने से इनकार किया है। ब्रुकलिन में 1990 के शुरुआती वर्षों में शुरू हुए मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में फिलहाल करीब 1,300 कैदी बंद हैं।

10:46 (IST) 5 Jan 2026

‘क्यूबा का पतन होने वाला है’, वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति को धमकाया

जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या उनका मतलब कोलंबिया पर किसी संभावित अमेरिकी ऑपरेशन से है तो ट्रंप ने कहा, “मुझे तो यह अच्छा लगता है।” …अधिक जानकारी
09:49 (IST) 5 Jan 2026

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति का अमेरिका को संदेश

निकोलस मादुरो को पद से हटाए जाने के बाद वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिकी सरकार को सहयोग एजेंडा पर मिलकर काम करने के लिए एक संदेश भेजा है ।

09:23 (IST) 5 Jan 2026

वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य अभियान के दौरान क्यूबा के 32 अधिकारी मारे गए

क्यूबा की सरकार ने रविवार को पहली बार आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य अभियान के दौरान उसके 32 अधिकारी मारे गए हैं। क्यूबा के सरकारी टेलीविजन पर रविवार रात जारी एक बयान के अनुसार देश के सैन्य और पुलिस अधिकारी एक अभियान पर थे और यह अभियान वेनेजुएला की सरकार के अनुरोध पर अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि, बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्यूबाई अधिकारी वेनेजुएला में किस अभियान में थे।

08:53 (IST) 5 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: ट्रंप की कोलंबिया सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कोलंबिया सरकार के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी और पत्रकारों से कहा कि ऐसा अभियान मुझे अच्छा लगता है। उन्होंने आगे कहा, “कोलंबिया भी बहुत बीमार है, एक बीमार आदमी द्वारा शासित है, जिसे कोकीन बनाना और उसे संयुक्त राज्य अमेरिका को बेचना पसंद है और वह इसे ज्यादा समय तक नहीं कर पाएगा।”

08:50 (IST) 5 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: क्यूबा पतन के कगार पर- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “क्यूबा पतन के कगार पर है। क्यूबा के पास अब कोई आय नहीं है। उनकी सारी आय वेनेजुएला से, वेनेजुएला के तेल से आती थी। अब उन्हें इसका कुछ भी हिस्सा नहीं मिल रहा है और क्यूबा सचमुच पतन के कगार पर है।”

08:20 (IST) 5 Jan 2026

ब्रिटेन ने किया वेनेजुएला में सत्ता के सुरक्षित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आह्वान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर वेनेजुएला में चलाए गए अभियान के परिणामस्वरूप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर अमेरिका ले जाए जाने के बाद ब्रिटेन ने रविवार को वेनेजुएला में सत्ता के सुरक्षित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आह्वान किया। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन लंबे समय से वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन का समर्थन करता रहा है। हम मादुरो को एक अवैध राष्ट्रपति मानते थे और उनके शासनकाल के अंत पर हमें कोई दुख नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा, “मैंने आज सुबह अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति अपने समर्थन को दोहराया। ब्रिटेन सरकार आने वाले दिनों में अमेरिकी समकक्षों के साथ बदलती स्थिति पर चर्चा करेगी क्योंकि हम वेनेजुएला के लोगों की इच्छा को प्रतिबिंबित करने वाली एक वैध सरकार के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित करना चाहते हैं।”

07:49 (IST) 5 Jan 2026

‘क्यूबा गंभीर संकट में है’, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया क्या होगा वेनेजुएला का भविष्य

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने संकेत दिया कि अमेरिका ‘तेल नाकेबंदी’ लागू करने के अलावा वेनेजुएला के शासन में कोई भूमिका नहीं निभाएगा। …यहां पढ़ें
07:14 (IST) 5 Jan 2026

वेनेजुएला का हाल

अमेरिकी सैन्य अभियान में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पकड़े जाने के एक दिन बाद वेनेजुएला में रविवार को तनावपूर्ण शांति बनी रही। वेनेजुएला की राजधानी काराकस में असामान्य रूप से सन्नाटा पसरा रहा और वाहनों की आवाजाही भी न के बराबर थी। अधिकतर किराना स्टोर, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

07:12 (IST) 5 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने वेनेजुएला में ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की

अमेरिका में भारतीय मूल के कई सांसदों ने वेनेजुएला पर हमला करने और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़कर देश से बाहर ले जाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने राष्ट्रपति को हासिल शक्तियों का दुरुपयोग किया है और वह अमेरिका को एक और अंतहीन संघर्ष में उलझा रहे हैं।

07:10 (IST) 5 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: वेनेजुएला पर अमेरिकी हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन- वामदल

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (भाकपा माले लिबरेशन), ऑल इंडिया फॉर्वर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) की ओर से संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा गया है कि यह एक संप्रभु देश के खिलाफ किया गया हमला है, जो संयुक्त राष्ट्र चार्टर का घोर उल्लंघन है।

22:51 (IST) 4 Jan 2026

अमेरिका-वेनेजुएला विवाद का भारत के व्यापार पर नहीं पड़ेगा असर, इस संगठन ने बता दी वजह

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) नाम के शोध संस्थान ने कहा है कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच विवाद का भारत के वेनेजुएला के साथ व्यापार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। अमेरिका ने शनिवार को एक सैन्य अभियान के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया था। दोनों को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया गया है।

अमेरिका-वेनेजुएला विवाद का भारत के व्यापार पर नहीं पड़ेगा असर, इस संगठन ने बता दी वजह
20:43 (IST) 4 Jan 2026

ड्रग्स नहीं तेल का है मामला… ट्रंप पर फूटा कमला हैरिस का गुस्सा

अमेरिकी की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर वेनेजुएला राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की गिरफ्तारी को लेकर निशाना साधा है। हैरिस ने कहा ट्रंप का ड्रग्स नशा तो बहाना है असली मकसद तेल ठिकानों पर निशाना है। उन्होंने कहा ट्रंप प्रशासन के ये कदम न तो ड्रग तस्करी रोकने के लिए है और न ही लोकतंत्र की रक्षा के लिए, बल्कि इसके पीछे तेल हित हैं। ट्रंप को चेतावनी देते हुए हैरिस ने कहा जबरन सत्ता परिवर्तन की नीति से पूरा क्षेत्र अस्थिर हो सकता है, अमेरिकी सैनिकों की जान जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने आगे कहा ट्रंप की इस रणनीति के पीछे न तो कोई स्पष्ट कानूनी आधार है और न ही कोई एग्जिट प्लान।

18:30 (IST) 4 Jan 2026

निकोलस मादुरो इस समय कहां हैं और वेनेजुएला के नेता के लिए आगे क्या होगा?

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में गिरफ्तारी के बाद, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी हेलीकॉप्टर से देश से बाहर ले जाया गया और उन्हें यूएसएस इवो जिमा नामक जहाज पर ले जाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में अपदस्थ वेनेजुएला के नेता को दिखाया गया है। मादुरो शनिवार दोपहर (स्थानीय समय) को न्यूयॉर्क के एक छोटे हवाई अड्डे पर उतरे और उन्हें अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) के कार्यालयों में ले जाया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के नेता मादुरो को मैनहट्टन स्थित डीईए कार्यालय से ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया।

17:40 (IST) 4 Jan 2026

अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है- चीन

चीन ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए कहा था कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है और दक्षिण अमेरिका क्षेत्र में ख़तरा पैदा किया है।

17:16 (IST) 4 Jan 2026

कांग्रेस पार्टी ने वेनेज़ुएला में अमेरिका की कार्रवाइयों पर चिंता जाहिर की

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछले 24 घंटों में वेनेज़ुएला को लेकर अमेरिका की कार्रवाइयों पर अत्यंत गंभीर चिंता व्यक्त करती है। अंतरराष्ट्रीय क़ानून के स्थापित सिद्धांतों का एकतरफ़ा उल्लंघन नहीं किया जा सकता।” अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेज़ुएला के कई स्थानों पर हमला किया और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी सीलिया फ़्लोरेस के साथ पकड़ लिया। निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क ले जाया गया है। उन्हें ड्रग्स और हथियारों से जुड़े आरोपों में सोमवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

12:08 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: अमेरिका ने दी अहम जानकारी

अमेरिका के परिवहन सचिव शॉन डफी ने शनिवार को कहा कि कैरेबियन हवाई क्षेत्र से जुड़ी पाबंदियां आधी रात (ईटी समयानुसार) समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद रात 12 बजे (0500 GMT) से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया जा सकेगा।

12:07 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: स्टारलिंक का बड़ा ऐलान

स्टारलिंक ने कहा है कि वह दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर हुए अमेरिकी हमलों के बाद वहां मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए एक पोस्ट में स्टारलिंक ने बताया कि वह 3 फरवरी तक वेनेजुएला के लोगों को मुफ्त इंटरनेट एक्सेस दे रहा है, ताकि देश में संपर्क और कनेक्टिविटी बनी रह सके।

12:05 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: रोड्रिगेज कौन हैं?

रोड्रिगेज 2018 से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की उपराष्ट्रपति के तौर पर काम कर रही थीं और मादुरो के बाद सत्ता की अगली दावेदार मानी जाती थीं। हालांकि, उनकी नियुक्ति से विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो के साथ सत्ता संघर्ष तेज होने की आशंका है। मचाडो हाल ही में नोबेल पुरस्कार जीत चुकी हैं और माना जाता है कि किसी भी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में उन्हें भारी जीत मिल सकती है।

10:06 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: मादुरो का नया वीडियो

रैपिड रिस्पॉन्स का एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें मादुरो हथकड़ियों में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके चारों ओर सुरक्षा अधिकारी मौजूद हैं।

09:58 (IST) 4 Jan 2026

Venezuela Attack LIVE: अमेरिका की एडवाइजरी

वेनेजुएला में स्थित अमेरिकी दूतावास ने वहां मौजूद अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा से जुड़े ताज़ा अपडेट पाने के लिए स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (STEP) में पंजीकरण कराएं। दूतावास ने यह भी चेतावनी दी है कि देश में सुरक्षा हालात तेजी से बदल रहे हैं, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।